Land Price In Faridabad : देशभर में महंगाई ने लोगों के पसीने छुड़वाए हुए हैं। वहीं दूसरी ओर बढ़ते प्रॉपर्टी के रेटों ने भी लोगों को बेहाल किया हुआ है। हरियाणा (Faridabad property rate) के फरीदाबाद में तो लोगों के लिए प्रॉपर्टी को खरीदना और भी ज्यादा मुश्किल हो गया है। यहां पर कुछ ही दिनों में जमीन के रेट इतने हाई हो गए हैं कि आम लोगों के लिए तो यहां पर घर बनाने का सपना पूरा होना नामुमकिन है।
पिछले कुछ दिनों से दिल्ली-NCR समेत नोएडा NCR में प्रॉपटी के रेट सातवें आसमान पर जा पहुंचे हैं। केवल इतना ही नहीं बढ़ रहे प्रॉपटी के रेटों का असर फरीदाबाद (faridabad property rate) में भी देखने को मिल रहा है। इस वजह से देश के कई इलाकों में पिछले कुछ दिनों से लोगों के लिए प्रॉपर्टी को खरीदना मुश्किल हो रहा है। वहीं अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में भी प्रॉपर्टी के इन बढ़ते रेटों (faridabad me property ke rate) का सिलसिला जारी रहेगा। जिसकी वजह से लोगों के लिए खुद की प्रॉपटी खरीदने का सपना सपना ही रह सकता है।
फरीदाबाद में प्रॉपर्टी के रेटों में बंपर बढ़ोतरी-
प्राप्त हुई जानकारी के मुताबिक आने वाले कुछ समय में प्रॉपर्टी के रेटों में उछाल देखने को मिल सकता है। माना जा रहा है कि 1 दिसंबर से फरीदाबाद (faridabad property rate Hike) जिले में प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री कराने के लिए आपको 15 से 20 फीसदी तक पैसे देने होंगे। हरियाणा सरकार ने बढ़े सर्कल रेट को भी मंजूरी प्रदान कर दी है। वहीं इसका लेटर डीसी के पास पहुंच चुका है।
इस वजह से लगातार बढ़ रहे हैं प्रॉपर्टी के रेट-
इस बात को लेकर अभी सर्कल रेट (faridabad property circle rate) को लागू किये जाने की भी तैयारी हो रही है। वहीं डीसी के अंतिम साइन हो जाने के बाद इन अपडेटिड लोगों के लिए वेबसाइट पर भी अपलोड किया जा सकता है। बढ़े हुए सर्कल रेट की वजह से शहर के पॉश सेक्टरों के अलावा भी कॉलोनियों में काफी राहत देखने को मिल सकता है। वहीं रिहायशी और कमर्शल प्रॉपर्टी में भी 15 से 20 फीसदी तक महंगाई देखने को मिल रही है। माना जा रहा है कि इन प्रॉपर्टी के रेटों के बढ़ने की वजह (Reason Of property rate Hike in faridabad) इस शहर से सटे इलाके हैं। फरीदाबार शहर दिल्ली और नाएडा के नजदीक लगाता है इस वजह से यहां के प्रॉपर्टी के रेट लगातार बढ़ते चले जा रहे हैं।
पिछले साल के मुकाबले मिली राहत-
अगर दिसंबर 2023 में बढ़ते रेटों के बारे में बात करें तो यहां पर सर्कल रेट में बढ़ोतरी कर देने के लिए आवेदन किया गया है। इसकी वजह से इसमें रिहायशी होने की वजह से यहां की कमर्शल जमीन (Price of Comercial land in Faridabad) की कीमत में भी 50 से 70 फीसदी तक की बढ़ोतरी करने को लेकर प्रस्ताव रखा गया है। इसको लेकर जिला प्रशासन ने भी लोगों से आपत्ति व सुझाव मांगे थे। लेकिन लोगों ने पूरी तरीके से ही इस बात का इंकार कर दिया था कि सर्कल रेट (circle rate kya hota hai) को कम करने की उम्मीद लगाई जा रही है। जिसके बाद जनवरी 2024 में सर्कल रेट लागू नहीं हो सकते।
सर्कल रेट को जारी करने का प्रस्ताव दिया-
सर्वे करने के बाद एक बार फिर से सर्कल रेट को जारी करने का प्रस्ताव दिया गया। वहीं इस प्रस्ताव को सरकार की अधिकारिक वेबसाइट (official website of Haryana goverment) पर भी अपलोड किया गया है, जिसके तहत आपको प्लॉट और मकानों की खरीदना करना महंगा पड़ने वाला है। लेकिन इस बार इसमें सिर्फ 10 से 20 फीसदी तक की ही बढ़ोतरी देखने को मिली है। लेकिन अभी तक इस आवेदन को पास नहीं किया गया है। अगर इस आवेदन को मंजूरी मिल जाती है तो सर्कल रेट (Circle rate kab lagu hongy) 1 दिसंबर से मार्च 2025 तक लागू रहेंगे। जिसकी वजह से इस तारीख के बाद आपको यहां पर घर खरीदना महंगा पड़ने वाला है।
अशोका एन्क्लेव समेत बाकी जगहों के रेट-
अगर अशोका एन्क्लेव (Ashoka Enclave Land price) व्यवसायिक के रेटों के बारे में बात करें तो यहां पर 61010 प्रतिगज के भाव से प्लोट बिक रहे थे लेकिन अब इसके रेट 70155 पहुंच गए है। वहीं अगर डीएलएफ आवासीय क्षेत्र की बात करें तो यहां पर 18 हजार रुपये प्रति गज के रेट से जमीन बिक रही थी लेकन अब इस जमीन का रेट 21620 रुपये हो गया है। ग्रेटर फरीदाबाद आवासीय क्षेत्रों (Greater Faridabad Residential Areas Land price) में भी प्रॉपट्री के रेट बढ़े है। जिसकी वजह से यहां पर 40000 गज के भाव से जमीन बिक रही थी लेकिन अब यहीं रेट बढ़कर 46020 हो गए है।
जानिये इन क्षेत्रों में क्या हैं भाव-
ग्रेटर फरीदाबाद आवासीय में जमीन 39990 के भाव से बिक रही थी लेकिन अब इसके रेट 46010 प्रति गज हो चुके है। सेक्टर 14 (Sector 14 Faridabad Land price) में जमीन 28610 प्रति गज के भाव से बिक रही है। जबकि पहले यहां पर जमीन को 26000 के भाव पर खरीदा जा सकता था। सेक्टर 29 में भी रेट सातवें आसमान पर जा पहुंचे है। यहां पर 38400 के भाव से जमीन मिल रही है। लेकवुड सिटी में रेट 44 हजार के पार जा चुके है। वहीं बड़खल इंडस्ट्रियल (Badkhal Industrial Faridabad Land price) में जमीन 28790 प्रति गज के भाव से बिक रही है। सेक्टर-12 व्यावसायिक में पहले प्रति गज जमीन 90 हजार के भाव से बिक रही थी लेकन अब इसक रेट बढ़कर 103500 हो चुके हैं।
इन इलाकों में भी हो सकती है रेट में बढ़ोतरी-
अगर व्यावसायिक प्लॉट के रेटों में बढ़ोतरी के बारे में बात करें तो यहां के सेक्टर 14, 17, 18, 19 में 10 से 15 से 20 फीसदी कलेक्टर रेट को बढ़ाने (Propety rate faridabad) का प्रस्ताव जारी किया गया है। वहीं ग्रेटर फरीदाबाद में भी व्यावसायिक प्लॉट पर 15 से 20 फीसदी तक कलेक्टर रेट बढ़ने की उम्मीद दिख रही है। बड़खल तहसील के रेटों के बारे में बात करें तो यहां पर भी 10 से 20 फीसदी तक रेट बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया जारी किया गया है। जिसमें अजरौंदा गांव, अनंगपुर, अनखीर, खेड़ी गुजरान, गाजीपुर, डबुआ, दौतलाबाद, पाली आदि शामिल हैं।