Public Holiday: पंजाब सरकार ने 7 जून 2025, शनिवार को पूरे राज्य में ईद-उल-अजहा (बकरीद) के मौके पर सरकारी अवकाश घोषित कर दिया है. इस दिन प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालय, विभाग, बोर्ड और सरकारी संस्थान बंद रहेंगे.
ईद-उल-अजहा के लिए अलग से छुट्टी का ऐलान
सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार बकरीद के उपलक्ष्य में 7 जून को सभी सरकारी कर्मचारियों को छुट्टी दी जाएगी. यह फैसला पंजाब राज्य अवकाश सूची में संशोधन करते हुए लिया गया है.
पहले से चल रही हैं गर्मी की छुट्टियां
पंजाब के स्कूल और कॉलेजों में 2 जून से 30 जून तक गर्मियों की छुट्टियां पहले ही घोषित की जा चुकी हैं. ऐसे में विद्यार्थियों के लिए यह अतिरिक्त अवकाश नहीं होगा. लेकिन सरकारी कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा.
धार्मिक महत्व का पर्व है बकरीद
ईद-उल-अजहा मुस्लिम समुदाय का एक प्रमुख धार्मिक पर्व है. जिसे ‘बकरीद’ भी कहा जाता है. यह त्यौहार त्याग, बलिदान और सेवा की भावना के प्रतीक रूप में मनाया जाता है. देशभर में यह दिन कुर्बानी और इबादत के साथ मनाया जाता है.
कहां-कहां लागू रहेगा अवकाश
- सभी सरकारी कार्यालय
- सरकारी बोर्ड, निगम और अधीनस्थ विभाग
- जिला एवं ब्लॉक स्तर के सभी सरकारी संस्थान
- पंजाब सचिवालय एवं संबंधित शाखाएं
निजी क्षेत्र पर इसका असर?
हालांकि यह अवकाश सरकारी दफ्तरों के लिए घोषित किया गया है. लेकिन कई निजी संस्थान भी धार्मिक पर्वों के अनुसार अवकाश घोषित करते हैं. ऐसे में निजी दफ्तरों में छुट्टी का निर्णय संस्थान की नीति पर निर्भर करेगा.
ईद-उल-अजहा कब और क्यों मनाई जाती है?
ईद-उल-अजहा इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार धुल-हिज्जा माह की 10 तारीख को मनाई जाती है. यह पर्व हजरत इब्राहीम की अल्लाह के प्रति निष्ठा और बलिदान की याद में मनाया जाता है. इस दिन मुस्लिम समुदाय के लोग विशेष नमाज़ अदा करते हैं और कुर्बानी देते हैं.