Public Holiday : लुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है. चुनाव में अधिक से अधिक वोटिंग सुनिश्चित करने के लिए 19 जून 2025 को सभी मतदाताओं को वेतन सहित छुट्टी देने का आदेश जारी किया गया है. यह आदेश सरकारी, निजी, औद्योगिक, वाणिज्यिक संस्थानों और दुकानों में काम करने वाले कर्मचारियों पर लागू होगा.
हर मतदाता को मिलेगा मतदान के दिन अवकाश
प्रशासन की ओर से साफ किया गया है कि यह अवकाश केवल सरकारी कर्मचारियों के लिए नहीं है, बल्कि निजी कंपनियों, दुकानों, फैक्ट्रियों, उद्यमों में काम करने वाले सभी पंजीकृत मतदाताओं को भी मिलेगा. चाहे कर्मचारी दिन की शिफ्ट में काम करता हो या रात की, सभी को पूरा वेतन मिलेगा.
लुधियाना से बाहर नौकरी करने वालों को भी राहत
प्रशासन ने यह भी सुनिश्चित किया है कि लुधियाना पश्चिम हलके में पंजीकृत वे मतदाता, जो दूसरे शहर या जिले में कार्यरत हैं. वे भी इस अवकाश का लाभ उठा सकें. यानी कि जो कर्मचारी बाहरी शहरों की फैक्ट्रियों, दुकानों या ऑफिसों में काम कर रहे हैं. उन्हें भी मतदान के लिए छुट्टी दी जाएगी.
दैनिक वेतनभोगी मजदूर भी नहीं रहेंगे पीछे
इस आदेश का लाभ केवल स्थायी कर्मचारियों को ही नहीं मिलेगा. बल्कि दैनिक मजदूरी पर काम करने वाले श्रमिकों को भी वेतन सहित छुट्टी दी जाएगी. इससे यह सुनिश्चित होगा कि हर तबके के नागरिक को मतदान का अवसर और प्रोत्साहन मिले.
मतदान को बढ़ावा देने के लिए प्रशासन की पहल
प्रशासन ने सभी काम देने वालों – फैक्ट्री मालिकों, दुकानदारों और वाणिज्यिक संस्थानों से अपील की है कि वे अपने कर्मचारियों को मतदान के दिन छुट्टी दें और वेतन न काटें. साथ ही सभी नागरिकों से भी आग्रह किया गया है कि वे लोकतंत्र के इस पर्व में भाग लें और अपने मताधिकार का प्रयोग करें.
मतदान का अधिकार सबका है, जिम्मेदारी भी
लोकतंत्र की मजबूती के लिए जरूरी है कि हर नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग करें. ऐसे में प्रशासन की ओर से लिया गया यह निर्णय न केवल सामाजिक रूप से जिम्मेदार कदम है बल्कि जनभागीदारी बढ़ाने की दिशा में एक प्रभावशाली पहल भी है.