भारत और इग्लेंड के बिच राजकोट में होने वाले सीरीज के तीसरे मुकाबले में दिग्गज स्पिनर आर अश्विन एक खास मुकाम हासिल कर सकते है।स्टार ऑफ़ स्पिनर आर अश्विन टेस्ट मुकाबले में 500 विकेट के आकड़े को चुने से सिर्फ एक विकेट दूर है। आर अश्विन ने इग्लेंड के खिलाफ चल रही पांच मैचों की सीरीज के शुरूआती दो मुकाबलों में 9 विकेट हासिल किए है। आर अश्विन ने इस सीरीज में अपने नाम के अनुरूप प्र्दशन नहीं किया है।अश्विन इग्लेंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज टेस्ट सीरीज में अभी फॉर विकेट और फाइव विकेट हॉल नहीं ले पाए है।आर अश्विन ने भारत के लिए अभी तक 97 टेस्ट मुकाबले खेले है,जिसमे उन्होंने 23,92 की औसत से कुल 499 विकेट लिया है।इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट 2.78 की रही।अश्विन टेस्ट करियर में 24 बार फॉर विकेट हॉल और 34 बार फाइवविकेट हॉल लेने का कारनामा कर चुके है।
राजकोट में आर अश्विन जैसे ही इग्लेंड के खिलाफ एक विकेट हासिल करते है,वैसे ही आर अश्विन भारत के लिए टेस्ट में 500 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन जाएगे।भारत के लिए टेस्ट में अभी तक अनिल कुंबले ही 500 से ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है।अनिल कुंबले ने भारत के लिए खेले 132 मुकाबलों में 29.65 की औसत से 619 विकेट हासिल किए है, उन्होंने 2.69 की इकॉनमी से रन दिए ह ।
हैदराबाद में दोनों के बिच सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया था और इसमें भारत को 28 रनो से हार मिली थी।लेकिन टीम इंडिया ने इसके बाद सीरीज के दूसरे मुकाबले में वापसी करे हुए 106 रनो से जित दर्ज की थी।ऐसे में सीरीज का तीसरा मुकाबला काफी अहम है और दोनों ही देशों की नजरे इस मुकाबले में जित दर्ज करके सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी।भारत के लिए यह काम इतना आसान नहीं है क्युकी विराट कोहली पहले ही सीरीज से बहार है,जबकि केएल राहुल भी फिटनेस हासिल नहीं करने के कारण इस टेस्ट से बहार हो गए है।ऐसे में सरफराज खान और ध्रुव जुरेल सीरीज के तीसरे मुकाबले में वापसी कर सकते है।