Indian Railways : राज्य में बेहतर कनेक्टिविटी देने के लिए लगातार नए नए एक्सप्रेसवे और रेलवे स्टेशन को बनाया जा रहा है। आपको जानकार हैरानी होगी कि देश में एक ऐसा रेलवे स्टेशन भी है जो दो राज्यों में पड़ता है। इस रेलवे स्टेशन का एक बैंच भी आधा आधा हुआ है। आइए जानते हैं इस बारे में।
अक्सर लोग यात्रा करने के लिए रेलवे से सफर करते हैं। भारत के कई शहरों और गांव में हजारों रेलवे स्टेशन है। ऐसे में एक ऐसा रेलवे स्टेशन भी है जो दो राज्यों के बीच बटा हुआ है। इस रेलवे स्टेशन का एक बैंच भी दो राज्यों के बीच बटा हुआ है। खबर में जानिये इस बारे में पूरी जानकारी।
रेल नेटवर्क का हो रहा है विस्तार
भारतीय रेलवे (Indian Railways) से रोजाना लाखों-करोड़ों लोग सफर करते हैं। लोकल ट्रेन से लेकर वंदे भारत जैसी ट्रेनों में यात्रियों तमाम तरह की सुविधाएं दी जाती है। भारत में रेल नेटवर्क इतना ज्यादा बड़ा है कि लगभग हर जगह आपको ट्रेन की सुविधा जरूर से मिल जाती है। रेलवे से लोगों का जुड़ाव बचपन से ही शुरू हो जाता है। इस स्थिति में इसके बारे में दिलचस्प चीजों को जानने को आतुर रहते हैं।
जानिये कौन सा है ये रेलवे स्टेशन
इस खास रेलवे स्टेशन का नाम नवापुर रेलवे स्टेशन (Navapur Railway Station) रहने वाला है। ये महाराष्ट्र और गुजरात राज्य में बंटा गया है। स्टेशन में रखी बेंच पर आधे में महाराष्ट्र लिखा है तो आधे में गुजरात लिखा गया है। ये वेस्टर्न रेलवे जोन के अंतर्गत आता है और सूरत-भुसावल रेल लाइन (Surat-Bhusaval rail line) पर स्थित है। महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले में रेलवे स्टेशन का आधा हिस्सा है, वहीं दूसरी ओर आधा हिस्सा गुजरात के तापी जिले में स्थित है। ये रेलवे स्टेशन काफी ज्यादा लोकप्रिय है, क्योंकि लोग जाकर यहां तस्वीरें भी खिंचते हैं।
स्टेशन मास्टर का कमरा भी बटा हुआ है दो राज्यों में
रेलवे स्टेशन (railway station) में हिंदी, अंग्रेजी के अलावा मराठी और गुजराती भाषा में भी अनाउंसमेंट किया जाता है, इसकी वजह से लोगों को आसानी से समझ आ सकता है। इसमें टिकट खिड़की और स्टेशन मास्टर का कमरा भी दोनों अलग-अलग राज्यों में बंटा हुआ है। टिकट खिड़की महाराष्ट्र में है, जबकि स्टेशन मास्टर का दफ्तर गुजरात में मौजूद है।