Weather Update : देशभर में मानसून एक्टिव हो चुका है और कई दिनों से ही बारिश का दौर चल रहा है। ऐसे में तापमान में गिरावट आई है और मौसम सुहावना बना हुआ है। इससे लोगों को प्रचंड गर्मी से राहत मिली है। इसी बीच मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी करते हुए बताया है कि अगले हफ्ते कैसा मौसम रहेगा।
देश की राजधानी दिल्ली एनसीआर में भी मानसून ने दस्तक दे दी है और यहां जोरदार बारिश हो रही है। पिछले काफी दिनों से भीषण गर्मी से जूझ रहे दिल्ली वालों को बारिश से राहत मिली है।
मौसम विभाग (Aaj Ka Mausam) ने हाल ही में अपडेट जारी करते हुए बताया है कि दिल्ली में अगले एक हफ्ते तक मौसम कूल रहने वाला है और लगातार हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। IMD ने 3 जुलाई से लेकर 7 जुलाई तक गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश की भविष्यवाणी की है। हालांकि, इस दौरान मौसम विभाग ने किसी भी तरह का कोई अलर्ट जारी नहीं किया है।
2 से 7 जुलाई के बीच कितना रहेगा तापमान –
मौसम विभाग (IMD Updater) के मुताबिक, 4 जुलाई को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। वहीं, न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किए जाने का अनुमान है। इसके बाद 3 जुलाई को तापमान में गिरावट आएगी।
इस दिन अधिकतम तापमान घटकर 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है, जबकी न्यूनतम तापमान (Delhi temperature) 27 डिग्री पर पहुंच जाएगा। इसी तरह 4, 5 और 6 जुलाई को अधिकतम तापमान 33 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। वहीं, न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।
इस दिन से दिल्ली में दिखेगा गर्मी का कहर –
7 जुलाई को भी मौसम में कोई बदलाव नहीं देखने को मिलेगा। इस दिन अधिकतम तापमान 34 डिग्री रह सकता है वहीं, न्यूनतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। मौसम विभाग (IMD Rain Alert) ने 7 जुलाई के लिए गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने 3 जुलाई से लेकर 7 जुलाई तक उमस भरी गर्मी रहने का आसार जताया है।
राजस्थान में होगी मूसलाधार बारिश –
मौसम विभाग ने राजस्थान में मॉनसून (Rajasthan Monsoon) की बारिश का दौर इस हफ्ते जारी रहने का अनुमान जताया है और इस दौरान कई जगह मूसलाधार बारिश होने की भी संभावना है। दक्षिण-पूर्वी और दक्षिणी राजस्थान में आज बहुत तेज बारिश हो सकती है। वहीं, पूर्वी राजस्थान (Rajasthan Mausam) के अधिकांश भागों में हल्की से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं तेज बरसात का दौर अगले एक हफ्ते तक जारी रहने की संभावना जताई है। इसी तरह पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी आने वाले 3 से 4 दिन हल्की व भारी बारिश हो सकती है।
हिमाचल में बारिश का कहर –
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में बादल फटने से वहां बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। मंडी जिले में सड़के पानी में डूबी नजर आ रही हैं और वहीं, कुछ घरों में भी पानी भर गया है। यहां लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
भारी बारिश के कारण राज्य में कुल 282 सड़कें बंद हो गईं और 1361 ट्रांसफॉर्मर तथा 639 जल योजनाएं बाधित हो गईं। मौसम विभाग ने अगल अगल जगहों पर आनी वाली 6 जुलाई तक अति भारी से भारी बारिश होने का अनुमान जताया है।
मानसून का ताजा अपडेट –
मौसम विभाग ने अगले 6 से 7 दिन में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा (Haryana Monsoon Update) और राजस्थान में गरज चमक के साथ मूसलाधार बारिश होने का पूर्वानुमान है।
मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, बिहार (Bihar Mausam), पश्चिम बंगाल, सिक्किम और झारखंड में भी भारी बारिश का पूर्वानुमान है जबकि झारखंड और ओडिशा में कुछ दिनों में अति भारी बारिश हो सकती है। कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात में कुछ स्थान पर तेज की बारिश हो सकती है।
अगले सात दिनों में यहां होगी जोरदार बारिश –
मौसम विभाग (Weather Update) ने सौराष्ट्र और कच्छ में अगले 7 दिन में मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई है, जबकि इस अवधि के दौरान पूर्वोत्तर भारत में अलग-अलग स्थानों पर बहुत जोरदार बारिश होने का भी अनुमान है। मौसम विभाग ने कहा कि तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल और कर्नाटक में हफ्ते के कुछ दिन में तेज बारिश हो सकती है।