IMD Rain Alert : मानसून की एंट्री अब हर राज्य में हो चुकी है। कुछ क्षेत्रों में बारिश का दौर जारी है, तो कई राज्यों में अभी मूसलाधार बारिश से मौसम (weather forecast 23 july) और बदलेगा। मौसम विभाग की ओर से अगले 24 घंटे में कई राज्यों में मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान बारिश के बाद तापमान और गिरेगा व लोगों को उमस भरी गर्मी से छुटकारा मिलेगा। आइये जानते हैं किन किन राज्यों में होगी बारिश-
मौसम का मिजाज अब पल पल बदल रहा है। अधिकतर राज्यों में बादलों की आवाजाही से मौमस लगातार चेंज हो रहा है। अब मौसम विभाग की ओर से अगले 24 घंटे में कई राज्यों में लगातार मूसलाधार बारिश का अलर्ट (rain alert today) जारी किया गया है। कुछ राज्यों में तो तेज बारिश के साथ वज्रपात से नुकसान होने की भी संभावना है, इसलिए लोगों से सतर्क रहने की अपील भी की जा रही है। जल्द ही इन राज्यों में झमाझम बारिश से मौसम (Weather Updates) का पूरा हाल बदल जाएगा।
दिल्ली-एनसीआर सहित यहां होगी बारिश-
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार दिल्ली एनसीआर सहित कई इलाकों में अगले 24 घंटे में मूसलाधार बारिश (Delhi NCR Rain Alert) होगी। इससे कई जगह जलभराव होने की संभावना जताई जा रही है। इससे तापमान में भी गिरावट आएगी और लोगों को गर्मी से छुटकारा मिलेगा। कई जगह बारिश (Rain In Delhi NCR) का यह सिलसिला लगातार जारी रहने की संभावना है।
दिल्ली के साथ लगते प्रदेशों में भी बारिश अपना कहर बरपा सकती है। उत्तर प्रदेश (UP ka mausam) के पश्चिमी जिलों में मेघगर्जन और उत्तरी जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा बिहार, राजस्थान और केरल में भी मूसलाधार बारिश का अलर्ट IMD की ओर से जारी किया गया है।
रेतीले व पहाड़ी इलाकों में भी बरसेंगे बादल –
अभी तक रेतीले इलाकों वाले राजस्थान (rajasthan weather today) में हर जिले में तगड़ी मानसूनी बारिश नहीं हुई है। राजस्थान के जयपुर, जैसलमेर, अलवर और अजमेर सहित कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इस राज्य के कई जिलों में दो दिन तक लगातार बारिश होगी।
दूसरी ओर पहाड़ी इलाकों में उत्तराखंड (uttarakhand weather news) के पौड़ी, टिहरी, नैनीताल और पिथौरागढ़ में अगले 24 घंटे में तगड़ी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही हरियाणा पंजाब (haryana punjab ka mausam) के मैदानी इलाकों में भी मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
बिहार में लगातार होगी बारिश-
लगातार बारिश के बाद अधिकतम तापमान 32 डिग्री तो न्यूनतम पारा 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है। बिहार (bihar weather 22 july) में गया, हाजीपुर, बांका, बोधगया, बक्सर, मोतिहारी, नालंदा और पूर्णिया के अलावा कई जिलों में गरज चमक के साथ मूसलाधार बारिश होगी। यहां पर कई जगह वज्रपात होने की भी संभावना है। बिहार (bihar weather tomorrow) के कई जिलों में अगले 24 घंटों में लगातार बारिश होने का सिलसिला जारी हो सकता है।
दक्षिण में लगातार जारी है बारिश का सिलसिला-
इस समय मानसून (monsoon update) ने देश के उत्तरी व दक्षिणी राज्यों को लगभग कवर कर लिया है। महाराष्ट्र व केरल (keral ka mausam) में भी लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। तमिलनाडु के चेन्नई के नीलगिरि और कोयंबटूर जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आईएमडी (IMD weather update) ने केरल के कई राज्यों के लिए मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है। तमिलनाडु, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के कई राज्यों में भी भारी बारिश से मौसम बदलेगा।