IMD Alert : देशभर में मानसून ने दस्तक दे दी है। देश के अधिकतर राज्यों में इन दिनों झमाझम बारिश हो रही है। हाल ही में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि अभी बारिश का दौर थमने वाला नहीं है। मौसम विभाग ने 21 जुलाई तक के लिए इन राज्यों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई है। खबर में जानिये मौसम की पूरी जानकारी।
देश में चारों तरफ बारिश का माहौल बना हुआ है। भारतीय मौसम विभाग ने हाल ही में अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि आने वाले 7 दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत में व्यापक बारिश और कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। आने वाले दिनों में बारिश का ये दौर जारी रहने वाला है। बारिश होने की वजह से तापमान में गिरावट देखी जाने की संभावना जताई जा रही है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से देशभर के राज्यों के मौसम के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इस बारे में पूरी डिटेल।
देशभर में पिछले कुछ दिनों से मानसून की बारिश (Monsoon latest Updates) कहर बरपाती नजर आ रही है। मूसलाधार बारिश होने की वजह से कई जगह बाढ़ के हालात बनते दिख रहे हैं। आने वाले दिनों में बारिश से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। मौसम विभाग (IMD) ने अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि अगले 7 दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत में व्यापक बारिश और कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 17 जुलाई से 21 जुलाई तक बारिश की उम्मीद है।
21 जुलाई तक भारी बारिश होने के आसार
जम्मू-कश्मीर में 17 जुलाई को बहुत भारी बारिश होने की संभावना (Weather Updates) जताई है। उत्तराखंड में 17, 20 और 21 जुलाई को भारी बारिश होने की संभावना जताई है। पूर्वी राजस्थान में 17 जुलाई को भारी बारिश और कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में 17 और 18 जुलाई को भारी बारिश होने की संभावना जताई है। इस अवधि के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में गरज-चमक और बिजली गिरने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद लगाई जा रही है। मैदानी इलाकों में भी कई स्थानों पर बारिश होने की संभावना है।
इन राज्यों में सक्रिय हुआ मानसून
मौसम विभाग ने अलर्ट (IMD Alert) जारी करते हुए बताया कि मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ में 17-19 जुलाई के बीच भारी बारिश होने की संभावना लगाई जा रही है। इसके अलावा पूर्वी मध्य प्रदेश में 17-18 जुलाई को भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं बिहार, झारखंड, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में 17 जुलाई को बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है, जिसकी वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की संभावना है। उड़ीसा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 17 और 19-21 जुलाई के बीच भारी बारिश होने की उम्मीद है। इन क्षेत्रों में गरज-चमक और बिजली गिरने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार जताए जा रहे हैं।
पश्चिम भारत में जारी बारिश का दौर
20 से 21 जुलाई तक कोकण, गोवा और घाट क्षेत्रों में भारी बारिश होने की उम्मीद लगाई है। इसके अलावा महाबलेश्वर, ग्वालियर, नागपुर, माहीसागर जैसे इलाकों में पिछले 24 घंटों में मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई है। वेस्ट राजस्थान में श्रीगंगानगर में 11 सेमी बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग (Mausam Update) ने आने वाले दिनों में भी हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है।
इस क्षेत्र में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी
पूर्वोत्तर भारत में आने वाले 7 दिनों तक बारिश की गतिविधि जारी रहने वाली है। यहां के असम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश में 17 जुलाई और 19-21 जुलाई के बीच भारी बारिश होने की उम्मीद है। इसके अलावा गरज-चमक और बिजली गिरने की संभावना भी जताई जा रही है। इसके लिए लोगों को सतर्क (Rain Alert) रहने की सलाह दी है।
दक्षिण भारत में भारी बारिश का अलर्ट जारी
केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक और लक्षद्वीप में 16-21 जुलाई के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश होने की उम्मीद लगाई है। तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 17-21 जुलाई के बीच बारिश का दौर जारी रहने वाला है। रेयलसीमा में 17-19 जुलाई को भारी बारिश होने की संभावना है। साउथ पेनिनसुलर इंडिया में अगले 5 दिनों तक 40-50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की उम्मीद है।