Rain Alert : सावन महीने की शुरुआत से ही बारिश के दौर ने एक बार फिर से नई रफ्तार पकड़ ली है। देशभर में चारों तरफ आफत की बरसात हो रही है। ऐसे में मौसम विभाग की तरफ से भी कई राज्यों के मौसम को लेकर पूर्व हनुमान जारी किया गया है तथा विभाग की तरफ से इन राज्यों में मूसलाधार बारिश तथा वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
इस महीने की शुरुआत में मानसून ने पूरे देश को कवर कर लिया था। सावन महीने की शुरुआत से ही देश के कई राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है। लगातार हो रही बरसात की वजह से कई राज्यों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में कई राज्यों में जमकर बरसात होने वाली हैं। IMD की तरफ से देश के कई राज्यों में तेज बरसात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग (IMD Latest Updates) की तरफ से पश्चिम, पूर्वी दक्षिण तथा उत्तर भारत के अलग-अलग स्थानों पर ताबड़तोड़ बरसात तथा बिजली गिरने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तर भारत में मूसलाधार बारिश को लेकर अलर्ट जारी
मौसम विभाग की तरफ से राजस्थान (Rajasthan Weather) में ताबड़तोड़ बरसात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश में 23 जुलाई तक तेज बरसात होने का अनुमान है। वहीं विभाग की तरफ से उत्तराखंड में भी तेज बरसात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि तेज बरसात के इस दौर में हिमाचल प्रदेश तथा उत्तराखंड में भूस्खलन एवं नदियों में जलस्तर बढ़ने की पूरी संभावना है।
केरल-कर्नाटक में भी भारी बरसात की संभावना
मौसम विभाग (IMD Alert) का कहना है कि केरल में और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में तेज से भी तेज बरसात होने की संभावना है। इसके अलावा तमिलनाडु, तेलंगाना, कोस्टल आंध्र प्रदेश तथा लक्षद्वीप में कल तक अलग-अलग स्थानों पर ताबड़तोड़ बरसात होने का अनुमान है। इस सब के दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती है।
पूर्वी तथा मध्य भारत में तेज बरसात के साथ बिजली गिरने का भी अनुमान
सिक्किम, उप-हिमालय पश्चिमबंगाल, उड़ीसा, बिहार, छत्तीसगढ़, एमपी तथा विदर्भ में तेज बरसात होने का अनुमान है। पश्चिम मध्य प्रदेश में विभाग की तरफ से भरी बरसात (Weather Update) होने की संभावना जताई गई है। जिसके दौरान कई इलाकों में बिजली गिरने की संभावना है।
पश्चिमी भारत में गोवा-कोंकण में बरसात का कहर
गोवा तथा कोंकण में कल तक तेज बरसात (IMD Rain Alert) हो सकती है इसके अलावा महाराष्ट्र के घाटी इलाकों में विभाग की तरफ से भारी बरसात को लेकर संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग की तरफ से अपडेट जारी करते हुए कहा गया है कि तेज बरसात की वजह से निचले इलाकों में जलभराव तथा यातायात में बाधा स्थिति बन सकती है।
पूर्वोत्तर भारत में भी हो सकती है ताबड़तोड़ बरसात
त्रिपुरा, नागालैंड, मेघालय, असम तथा अरुणाचल प्रदेश में मौसम विभाग की तरफ से भारी बारिश को लेकर संभावना जताई गई है। मेघालय में बहुत भारी बरसात (Rain Alert) को लेकर विभाग की तरफ से चेतावनी जारी की गई है। आईएमडी की तरफ से स्थानीय प्रशासन को अलर्ट रहने तथा राहत टीमों को तैयार रखने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
मछुआरों के लिए भी विभाग की तरफ से जारी की गई सलाह
विभाग की तरफ से अरब सागर तथा बंगाल की खाड़ी के कई इलाकों में मछुआरों को नहीं जाने की सलाह (IMD Latest Updates) दी गई है। मौसम विभाग की तरफ से कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, लक्षद्वीप, ओमान, आंध्र प्रदेश तथा बंगाल की खाड़ी के कई इलाकों में समुद्र में ऊंची लहरें तथा तेज हवा चलने की संभावना जताई गई है।