Heavy Rain Alert : दिल्ली-NCR में पिछले काफी दिनों से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। यहां पर झमाझम बारिश होने की संभावना लगाई जा रही है। यहां पर आने वाले दिनों में झमाझम बारिश (IMD Rain alert) का दौर जारी रहने वाला है, जिसकी वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी। इसके अलावा यूपी में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आइए जानते हैं आपके शहर में मौसम कैसा रहने वाला है।
देशभर में भारी बारिश का दौर जारी है, मौसम विभाग ने आज दिल्ली-एनसीआर सहित कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बारिश (Aaj ka mausam) होने की वजह से यहां पर तापमान में गिरावट दर्ज किया जाने वाला है, जोकि दिल्लीवासियों के लिए एक राहत की खबर के रुप में सामने आ रही हैं। दिल्ली के अलावा यूपी, बिहार और राजस्थान (Rajasthan Weather Update) समेत कई अन्य राज्यों में भी बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है। खबर में जानिये मौसम की पूरी जानकारी।
मूसलाधार बारिश का दौर जारी-
पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक पूरे देश में मूसलाधार बारिश (Heavy Rain Alert) का दौर जारी रहने वाला है। यूपी से लेकर बिहार और उत्तराखंड तक नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। पिछले दो दिनों में राजधानी दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर से सटे शहरों में भी अच्छी बारिश देखने को मिल रही है। दिल्ली (Delhi ka mausam) के कई इलाकों में सड़कों पर पानी तक भर गया है। इस दौरान मौसम विभाग ने आज (31 जुलाई) भी कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
दिल्ली में होगी हल्कि बूंदाबांदी-
राजधानी दिल्ली के मौसम के बारे में बात करें तो यहां आज आसमान में बादल (Aaj ka mausam) छाए रहने वाले हैं। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली के आनंद विहार, दक्षिणी इलाके, पीतमपुरा, लक्ष्मीनगर, रोहिणी, उत्तरी दिल्ली में सामान्य स्तर की बारिश होने के आसार जताए जा रहे हैं। ऐसे में तापमान (Delhi weather update) में भी गिरावट दर्ज की जाने की संभावना है। दिल्ली के लोगों को आज की बारिश के बाद उमस से राहत मिल सकती है।
यूपी के इन इलाकों में होगी भारी बरसात-
उत्तर प्रदेश के मौसम के बारे में बात करें तो मौसम विभाग ने आज यूपी (UP Ka mausam) के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का मानना है कि यूपी में भारी बारिश के साथ-साथ कुछ इलाकों में बिजली गिरने की भी संभावना जताई जा रही है।
यूपी के झांसी, लिलतपुर, आगरा, (UP weather update) जालौन, महोबा, हमीरपुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही बरेली, बांदा, अलीगढ़, हरदोई, बरेली, कानपुर, चित्रकूट, उन्नाव, कन्नौज, कानपुर देहात, फतेहपुर, बिजनौर में भी मध्यम से भारी बारिश (heavy rain alert) होने की भी संभावना है।
बिहार के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट-
बिहार के मौसम की बात करें तो बिहार (Bihar weather update) की राजधानी सहित कई जिलों में आज मध्यम बारिश होने की संभावना है। बिहार के पटना, अररिया, सुपौल, किशनगंज, बेगूसराय, शेखपुरा, नालंदा, खगड़िया, बेगूसराय, नालंदा, गया में बहुत अधिक बारिश (Rain alert in Bihar) होने का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा बांका, वेस्ट चंपारण, ईस्ट चंपारण, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, सिवान, गोपालगंज, सारण, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, मधुबनी, सीतामढ़ी में मध्यम से हल्की-फुल्की बारिश होने की संभावना है।
