Rajasthan Mausam Update : राजस्थान में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी किया है आज और कल कई जिलों में गरज चमक के साथ अति भारी बारिश होने वाली है। मौसम विभाग ने इन जिलों में अति भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है।
अगस्त का महीना खत्म होने को है, लेकिन उत्तर भारत के राज्यों में अभी भी मानसून की जोरदार बारिश हो रही है। राजस्थान की मौसम की बात करें तो यहां पिछले कई दिनों से लगातार अति भारी बारिश देखने को मिल रही है। कोटा, अजमेर, बूंदी, झालावाड़ भीलवाड़ा, टोंक, नागौर, पाली समेत कई जिलों में आज सुबह गरज चमक और तेज हवाओं के साथ बहुत भारी बारिश हुई है। इसी बीच मौसम विभाग ने आने वाले मौसम को लेकर नया अपडेट जारी किया है।
मौसम विभाग (Weather Update) ने अगले तीन दिनों तक लगातार मेघ गर्जन और बिजली चमकने के साथ मूसलाधार बारिश होने की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने कल यानी 24 अगस्त के लिए दो जिलों में घनघोर बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही 21 जिलों में बहुत तेज बारिश होने की संभावना है।
राजस्थान में होगी अति भारी बारिश –
राजस्थान (Rajasthan Mausam) में पिछले कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते कोटा के निमोदाहरिजी] भीलवाड़ा के तिलस्वां, सवाईमाधोपुर के भाड़ोती और बूंदी के नैनवां कापरेन में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। कई दिनों से हो रही अति भारी बारिश के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच मौसम विभाग ने अगले कई दिनों तक तेज बारिश होने की संभावना जताई है। इसके साथ ही मौसम विभाग (IMD Weather) ने लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है।
ये सड़कें बंद –
राजस्थान (Rajasthan Mausam Update) हो रही अति भारी बारिश के चलते हाड़ौती क्षेत्र में स्टेट हाइवे 70 कोटा-श्योपुर मार्ग, कोटा-इटावा सड़क मार्ग, इटावा से पीपल्दा, करवाड़, खेड़ली, बोरदा व शहनावदा मार्ग, इटावा, खातौली व सवाईमाधोपुर मार्ग और कोटा-कैथून सड़क मार्ग बंद है। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।
इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश –
मौसम विभाग (Aaj Ka Mausam) ने आज यानी 23 अगस्त को भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ में गरज चमक के साथ जोरदार बारिश होगी। ऐसे में विभाग ने इन जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है।
वहीं, बूंदी, पाली, उदयपुर, कोटा, राजसमंद, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, सिरोही और जालोर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा बांसवाड़ा, सीकर, बीकानेर, चूरू, दौसा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ और जालोर में मेघ गर्जन के साथ हल्की व मध्यम बारिश होगी इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
कल इन जिलों में होगी भारी से भारी बारिश –
मौसम विभाग (IMD Rain Alert) के ताजा पुर्वानुमान के अनुसार कल यानी 24 अगस्त को बूंदी और कोटा में गरज चमक के साथ अति भारी बारिश हो सकती है। इसको लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं, अजमेर, टोंक, नागौर, बारां, भीलवाड़ा, झालावाड़ और पाली में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा जोधपुर, उदयपुर, सिरोही, सीकर (Sikar weather), जालोर, चूरू, बीकानेर, सवाईमाधोपुर, राजसमंद, करौली, झुंझुनूं, जयपुर, दौसा और चित्तौड़गढ़ में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।