UP weather Update : उत्तर प्रदेश में मानसून यू टर्न लेने वाला है। दरअसल, प्रदेश में फिर से मानसून सक्रिय हो गया है। इसी बीच मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में यूपी के 29 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो और ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। आईये जानते हैं यूपी में कैसा रहेगा मौसम –
उत्तर प्रदेश में फिर से मानसून एक्टिव हो गया है जिसकी वजह से पिछले 24 घंटों में पूर्वी यूपी के अलग अलग जिलों में गरज चमक के साथ जोरदार बारिश हुई है। दरअसल, बंगाल की खाड़ी में एक के बाद एक निम्न दबाव के क्षेत्र बनने से मानसूनी बारिश जोर पकड़ रही है और देश के अलग अलग राज्यों में मूसलाधार बारिश हो रही है।
आज यानी 30 जुलाई को प्रतापगढ़ (Pratapgarh ka Mausam) में सबसे ज्यादा 85 Mm बरसात दर्ज की गई है। जौनपुर में 69.2 Mm और अमेठी में 65 Mm बरसात रिकॉर्ड की गई है। वहीं, गाजीपुर, बलिया, सुल्तानपुर, आजमगढ़, अंबेडकरनगर, मऊ में जोरदार बारिश हुई है।
यूपी में आज बारिश का अलर्ट –
मौसम विभाग (Weather update) ने आज के लिए बुंदेलखंड और आगरा क्षेत्र के 6 जिलों में 24 घंटे में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई इै। इसको लेकर विभाग ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। वहीं, पश्चिमी यूपी के मौसम की बात करें तो मौसम विभाग (Aaj Ka Mausam) ने 29 अन्य जिलों अति भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। IMD का कहना है फिलहाल एक हफ्ते तक यूपी के तराई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी।
मानसूनी ट्रफ लाइन हुई शिफ्ट –
मौसम विज्ञानिकों ने हाल ही में जानकारी देते हुए बताया है कि सोमवार को बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर के कमजोर पड़ा है। इससे मानसूनी ट्रफ लाइन (Monsoon Update) उत्तर की ओर शिफ्ट हुई है। इसके प्रभाव से 29 जुलाई को बुंदेलखंड और आगरा क्षेत्र में गरज चमक के साथ बहुत तेज बारिश होने की पूरी संभावना बन रही है। इसके साथ ही यूपी में पूरब से लेकर पश्चिम तक बादलों की आवाजाही जारी रहेगा और इस दौरान कई जगहों पर हल्की बारिश भी होगी।
इन जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी –
यूपी में मौसम (Up Ka Mausam) का मिजाज बदला हुआ है और बादलों की आवाजाही शुरू हो गई है। इस बीच कई जगहों पर जोरदार बारिश हुई है तो वहीं आगरा, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाकों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट –
मौसम विभगा (Mausam Update) ने बांदा, चित्रकूट, कन्नौज, उन्नाव, सहारनपुर, कानपुर देहात, फतेहपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कानपुर नगर, शामली, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद (Moradabad Mausam), रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, संभल, बदायूं व आसपास के इलाकों में मेघ गर्जन और बिजली चमकने के साथ बहुत तेज बारिश होने की संभावना है।
आज और कल कैसा रहेगा मौसम –
29 जुलाई को हजरतगंज, गोमतीनगर, महानगर, पुराने लखनऊ (Lucknow Weather), आलमबाग में हल्की बारिश दर्ज की गई है। इस बारिश और दिन भर आसमान में बादलों की आवाजाही रहने से तापमान में गिरावट आई। मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी में अगले दो दिन तक हल्की बारिश जारी रहेगी। इससे मौसम कूल बना रहेगा। बुधवार यानी 30 जुलाई को प्रदेश में अच्छी बारिश होने के आसार बन रहे हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, 30 जुलाई और बुधवार को लखनऊ (Lucknow Rain Alert) में बादलों की आवाजाही ज्यादा रहेगी। इस दौरान हल्की बारिश से लेकर अति भारी बरसात हो सकती है। लगातार बारिश होने से मौसम सुहावना बना रहेगा और तापमान में दो डिग्री तक की गिरावट आ सकती है।
