Rain Alert in UP : उत्तर प्रदेश के मौसम को लेकर विभाग की तरफ से बड़ा अपडेट जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 5 दिन उत्तर प्रदेश में जमकर बादल बरसने वाले हैं। चलिए खबर में आपको बताते हैं आईएमडी द्वारा जारी किए गए उसे अपडेट के बारे में जिसमें बताया गया है कि उत्तर प्रदेश में अगले 5 दिन कैसा रहने वाला है। मौसम।
देश में चारों तरफ बरसात का माहौल बना हुआ है। बात करें उत्तर प्रदेश के मौसम की तो बीते 24 घंटे में यूपी के पश्चिमी भाग के कई इलाकों में ताबड़तोड़ बरसात हुई है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भी हल्की बरसात (Rain Updates) देखने को मिली है।
अनुमानित बारिश देख तो बीते 24 घंटे में पूर्वी यूपी में 6.5 के सापेक्ष 1.5 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई है जो की सामान्य से 77% कम है। बात करें पश्चिमी उत्तर प्रदेश की तो यहां पर अनुमानित बारिश 6.6 के सापेक्ष 14.7 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई है, जो की सामान्य से 123% ज्यादा है।
इन जिलों में ताबड़तोड़ बरसात की संभावना
मौसम विभाग (Weather News) की तरफ से उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ताबड़तोड़ बरसात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। जिनमें बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, हमीरपुर, महोबा, झांसी तथा ललितपुर शामिल है।
कई इलाकों में मेंघगृजन/वज्रपात को लेकर जारी हुआ अलर्ट
मौसम विभाग (IMD Latest Updates) का कहना है कि उत्तर प्रदेश के पहले इलाकों में की मेंघगृजन/वज्रपात भी संभावना है। जिनमें बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, कानपुर देहात, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाके शामिल है।
राजधानी लखनऊ का मौसम
राजधानी लखनऊ के मौसम (Lucknow weather) की बात करें तो बीते कल लखनऊ में आसमान साफ रहा तथा तेज धूप खिली रही। उमेश भरी गर्मी ने लोगों को परेशान किया लेकिन कभी-कभी बादलों का आवागमन भी देखा गया।
तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस (aaj ka mausam) दर्ज किया गया जो की सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस ज्यादा है। वहीं न्यूनतम तापमान की बात करें तो 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस अधिक है। मौसम विभाग के अनुसार आज लखनऊ के कई लाखों में गरज चमक के साथ हल्की बरसात हो सकती है।
इतनी फीसदी अधिक हुई बरसात
बीते 24 घंटे में हुई बरसात को देखा जाए तो उत्तर प्रदेश में अनुमानित बरसात 6.5 के सापेक्ष 6.9 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई। जो कि सामान्य से 7% अधिक है। वहीं पिछले महीने की शुरुआत से आज तक की अनुमानित बारिश देखें तो 296 के सापेक्ष 28 1.6 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई। जो की सामान्य से 5% कम है।
मौसम विभाग (IMD Latest Update) के वैज्ञानिकों का कहना है कि उत्तरी बंगाल की खाड़ी में बन रही निम्न दबाव क्षेत्र के असर से प्रदेश में मानसून गतिविधियां तेज होने के आसार हैं जिनकी वजह से कई इलाकों में ताबड़तोड़ बरसात हो सकती है। अगले 5 दिनों तक उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में गरज चमक के साथ तेज से तेज बरसात एवं बिजली गिरने की संभावना है।
