Rain Alert : बीते कई दिनों से देश भर में कई जगहों पर बारिश का दौर लगातार बना हुआ है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले दिनों भी कई जगहों पर तेज बरसात का दौर जारी रहेगा। बात की जाए उत्तर प्रदेश के मौसम की तो विभाग का कहना है कि यूपी में भी भारी बरसात का दौर अभी जारी रहेगा। मौसम विभाग की तरफ से उत्तर प्रदेश के 20 जिलों में तेज बरसात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
मानसूनी बारिश का असर देश में चारों तरफ देखने को मिल रहा है। उत्तर प्रदेश के मौसम के हल को जाना जाए तो बीते कई दिनों से यूपी में उमेश भरी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर रखा है। ऐसे में मौसम विभाग में अगले दिनों के मौसम को लेकर पूर्व हनुमान जारी किया है तथा बताया है कि आज यूपी के कई इलाकों में अच्छी बरसात होने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर प्रदेश में बारिश का दौर 31 जुलाई तक जारी रहेगा।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश और बुंदेलखंड में तेज बरसात की संभावना
IMD की तरफ से मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर और इनके आसपास के इलाकों में तेज से भी तेज बरसात होने की चेतावनी जारी की गई है।
कई जिलों में तेज बरसात का अलर्ट
मौसम विभाग की तरफ से बहराइच, लखीमपुर खीरी, फर्रुखाबाद, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, कासगंज, एटा, मैनपुरी, इटावा, अमरोहा, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, झांसी, ललितपुर एवं इनके आसपास के इलाकों में तेज बरसात को लेकर अलर्ट (Rain Alert) जारी किया गया है।
50 से अधिक जिलों में बिजली गिरने की संभावना
मौसम विभाग (IMD Latest Updates) की तरफ से उत्तर प्रदेश के 50 से अधिक जिलों में गरज के साथ बिजली गिरने यानि वज्रपात की भी आशंका जताई गई है। विभाग का कहना है कि बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर (भदोही), सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं इनके आसपास के इलाकों में बिजली गिरने की भी संभावना है।
