Delhi NCR Weather : दिल्ली एनसीआर में पिछले काफी समय से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि आने वाले दिनों में दिल्ली में बारिश (Rain alert) की वजह से मौसम सुहाना रहने वाला है। इसके अलावा मौसम विभाग ने इस बात की भी जानकारी दी है कि आने वाले दिनों में कब कब बरसात होने वाली है।
दिल्ली एनसीआर में मौसम मिनटों में बदल रहा है। जहां एक और कभी दिल्ली एनसीआर में लोग धूप की वजह से परेशान हो रहे हैं तो वहीं दूसरे ही पल झमाझम बारिश (Rain Alert) दर्ज की जा रही है।
इसकी वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की जाने वाली है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि यहां पर आने वाले दिनों में बारिश में तेजी देखने को मिलेगी। खबर में जानिये आज के मौसम (weather update) के बारे में पूरी जानकारी।
पल पल बदल रहा मौसम
राजधानी और एनसीआर में मौसम पल-पल करवट बन रहा है ले रहा है। कभी धूप निकल रही है, तो कभी काले बादलों के साथ झमाझम बारिश दर्ज की जाने वाली है। नोएडा (Noida Weather Update) शहर में झमाझम बारिश हो रही है।
बारिश से गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिली है। नोएडा के सेक्टर 31, 39, 51, 125, 126 समेत कई स्थानों पर झमाझम बारिश होने की उम्मीद है।
मौसम विभाग ने दी जानकारी
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 20 और 21 अगस्त को भी दिल्ली एनसीआर में आंधी और बारिश होने की उम्मीद है। इस अवधि के दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान (Delhi NCR Ka Mausam) 33 और 24 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। आने वाले दिनों में बारिश की रफ्तार धीमी पड़ सकती है। इसकी वजह से तापमान में तेजी देखी जाने वाली है।
बारिश और तूफान के आसार
22 अगस्त को आसमान में बादल छाए रहने वाले हैं। इसके बाद झमाझम बारिश होने की संभावना लगाई जा रही है। इस अवधि के दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान (Today Weather Forecast) 33 और 23 डिग्री तक रह सकता है। इसके बाद 23 और 24 अगस्त को बारिश और तूफान के आसार है।
