up weather : बीते दिनों देशभर के कई इलाकों में बरसात का दौर धीमा पड़ गया था, लेकिन अब एक बार फिर मानसूनी बरसात ने तेजी पकड़ ली है। उत्तर प्रदेश के मौसम को लेकर विभाग की तरफ से बड़ा अपडेट जारी किया गया हैं। मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर प्रदेश के 40 से ज्यादा जिलों में बरसात होने की संभावना है। चलिए खबर में जानते हैं किस दिन से उत्तर प्रदेश का मौसम करवट लेगा।
देश भर में चारों तरफ बरसात का माहौल बना हुआ है। मानसूनी बारिश के बादल चारों तरफ कहर मचा रहे हैं। यूपी में भी मौसम ने दोबारा करवट ली है। मौसम विभाग की तरफ से उत्तर प्रदेश के 40 से अधिक जिलों में तेज बरसात एवं आकाशीय बिजली गिरने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि 1 अगस्त तक यूपी के कई इलाकों में कहीं माध्यम तो कहीं तेज बरसात होने की संभावनाएं बनी हुई है।
बरसात के साथ चलेगी तेज हवाएं
मौसम विभाग (IMD Rain Alert) का कहना है कि 29 जुलाई से एक नया चक्रवर्ती परिसंचरण अप को प्रभावित करेगा जिसे पूर्वी उत्तर प्रदेश में बरसात की स्पीड बढ़ जाएगी। अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस सिस्टम के प्रभाव से बुंदेलखंड के कई जिलों में तेज बरसात हो सकती है जिसके दौरान 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी।
इन इलाकों में बरसात एवं बिजली गिरने की संभावना
मौसम विभाग (Rain Alert) की तरफ से उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ताबड़तोड़ बरसाते एवं आकाशीय बिजली गिरने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। जिनमें मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, आगरा, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा, मथुरा, मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, हापुड़, बुलंदशहर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, प्रयागराज, चित्रकूट, बांदा, कौशांबी, मिर्जापुर, सोनभद्र, गोरखपुर, कुशीनगर, संत कबीर नगर, बलिया, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, बलरामपुर, गोंडा, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बुंदेलखंड: झांसी, ललितपुर, महोबा, जालौन, हमीरपुर, औरैया और इटावा शामिल है।
अगले एक सप्ताह के मौसम को लेकर आईएमडी ने लगाया पूर्वानुमान
आज यानी 27 जुलाई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बरसात हो सकती है।
कल यानी 28 जुलाई के दिन पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं गलत चमक के साथ बरसात हो सकती है।
29 और 30 जुलाई को पूर्वी तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की बरसात तथा बिजली गिरने की संभावना विभाग द्वारा जताई गई है।
31 जुलाई से 1 अगस्त तक पूर्वी उत्तर प्रदेश में बरसात की गतिविधियां तेज होने वाली है तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी मौसम एक बार करवट लेने वाला है।
मौसम वैज्ञानिकों द्वारा जारी किया गया अलर्ट
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिकों का कहना है कि हाल ही में पूरी उत्तर प्रदेश में अच्छी बरसात हो रही है जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में उमस भरी गर्मी बनी हुई है। मौसम विभाग का कहना है केवल 48 घंटे में पश्चिम उत्तर प्रदेश (Kal Ka Mausam) के के इलाकों में ताबड़तोड़ बरसात होने की संभावना है।
मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का कहना है कि पूर्वी एमपी में बने अवदाब के कारण यह सिस्टम काम स्पीड में उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ रहा है जिसे बारिश की गतिविधियां और भी तेज होने वाली हैं। वैज्ञानिकों का कहना है कि पूर्वी मध्य प्रदेश में बनी यह अवदाब की प्रणाली कमजोर (IMD Latest Updates) होकर निम्न दबाव क्षेत्र में बदल जाएगी जिसे उत्तर प्रदेश में एक बार फिर अच्छी बरसात देखने को मिलेगी।
बरसात के साथ बिजली गिरने को लेकर भी जारी की गई चेतावनी
मौसम विभाग की तरफ से चंदौली, बलिया, मिर्जापुर, सोनभद्र, गाजीपुर तथा वाराणसी के आसपास के जिलों में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने तथा बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। बारिश एवं बिजली गिरने (Weather Update) से जुड़े अलर्ट को जारी करते हुए मौसम विभाग में यहां के लोगों को सावधान रहने की सलाह भी दी हैं।
