IMD Rain Alert : देशभर में मौसम परिवर्तनशील बना हुआ है। ज्यादातर राज्यों में हल्की बारिश हो रही है इससे मौसम कूल बना हुआ है और गर्मी और उमस से भी राहत मिली है। इसी बीच मौसम विभाग ने 28 जून तक इन राज्यों में तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश की संभावना जताई है।
देशभर में मानसून एक्टिव हो चुका है और बारिश का दौर चल रहा है। इसी बीच मौसम विभाग ने रविवार यानी आज देश के विभिन्न हिस्सों में तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई है।
IMD ने बताया है कि उत्तर प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में एक कम दाब वाला क्षेत्र बन रहा है, जो अगले 12 घंटों में उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा और यह धीरे धीरे कमजोर हो जाएगा। पश्चिम बंगाल, बांग्लादेश और असम में ऊपरी हवाओं में चक्रवाती हवाओं का प्रभाव देखा जा रहा है। इन मौसमी प्रणालियों के कारण पूर्वी, मध्य, पश्चिमी, उत्तर-पश्चिमी और दक्षिणी भारत में अगले कुछ दिनों तक आंधी-तूफान के साथ जोरदार बारिश हो सकती है।
28 जून तक यहां यहां होगी भारी बारिश –
मौसम विभाग (Rain Alert) ने 23 और 24 जून को मध्य और पूर्वी भारत में के आसपास मूसलाधार बारिश की संभावना जताई है। बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 22 से 27 जून तक अति भारी से भार बारिश होने के आसार हैं। पश्चिमी भारत के गुजरात, कोंकण और गोवा में 22 से 28 जून तक बहुत तेज बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है।
आज गुजरात में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। 23 जून को उत्तर-पश्चिम भारत में पूर्वी राजस्थान (rajasthan Mausam Update) में जोरदार बरसात और हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा में 22 से 26 जून तक तेज बारिश होने के आसार हैं।
आंधी तूफान के साथ बारिश का अलर्ट –
IMD ने ताजा रिपोर्ट जारी करते हुए बताया है कि उत्तर-पूर्वी भारत में असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में 22 से 24 जून तक तेज बारिश हो सकती है। दक्षिणी प्रायद्वीपीय भारत में केरल, तटीय कर्नाटक और तेलंगाना में 22 से 28 जून तक भारी बरसात होने के आसार है। इस दौरान 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलने का अनुमान है। बताया जा रहा है कि हवाओं की गति तेज होने से कुछ जगहों पर नुकसान भी पहुंचा सकती है। मौसम विभाग (Aaj Ka Mausam) ने खराब मौसम के चलते लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है।
दिल्ली में तेज हवाओं के साथ होगी इतनी बारिश –
मौसम विभाग (IMD Rain Alert) ने जानकारी देते हुए बताया है कि आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। IMD तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने के आसार जताए हैं। दिल्ली में शनिवार दोपहर हल्की बारिश हुई।
मौसम विभाग (Weather update) के मुताबिक, सफदरजंग में 2.6 मिमी, पालम में 0.4 मिमी, आयानगर में 0.4 मिमी और लोधी रोड में 0.2 मिमी बरसात रिकॉर्ड की गई है। IMD के अनुसार पालम में दोपहर में 1.4 मिमी बारिश हुई है। सफदरजंग में 0.8 मिमी जबकि आयानगर, लोधी रोड और रिज में हल्की बारिश हुई है। मौसम विभाग ने रविवार को तेज हवाएं चलने और हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।