UP Weather : देश में मॉनसून की सक्रियता तेज होने के कारण कई राज्यों में तेज बरसात हो रही है, जिससे कई इलाकों में नदी-नाले उफान पर हैं और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उत्तर प्रदेश के मौसम को लेकर आईएमडी की तरफ से बड़ा अपडेट जारी किया गया है तथा विभाग ने अगले 48 घंटे यूपी के 30 जिलों में तेज बरसात को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
देशभर में चारों तरफ मानसूनी बारिश का दौर चला हुआ है। बात करें यूपी के मौसम की तो उत्तर प्रदेश में इन दिनों मौसम की स्पीड थोड़ी धीमी पड़ गई है। जिसकी वजह से बारिश का दौर मंदा पड़ गया है। मौसम विभाग की तरफ से भी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तेज बरसात (Rain Alert) को लेकर अलर्ट जारी किया गया है तथा कई इलाकों में बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है। आईएमडी की तरफ से कल यानी 22 जुलाई को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है मौसम विभाग का कहना है कि परसों यानि 23 जुलाई से तेज बरसात का सिलसिला थोड़ा कम हो सकता है। जिसे तापमान में उछाल आएगा।
उत्तर प्रदेश में आज का मौसम
आईएमडी की तरफ से आज पूर्वी तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh weather) के कई इलाकों में गरज चमक के साथ बरसात होने की संभावना है। जिसके दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है।
उत्तर प्रदेश में आज सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, बागपत, मेरठ, अमरोहा, रामपुर और बरेली में भारी बारिश का अलर्ट (Rain Alert) जारी किया गया है। साथ ही इन दोनों इलाकों में बादल गरजने तथा बिजली गिरने का भी येलो अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों में बिजली गिरने तथा मेघगर्जन का अलर्ट जारी
प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, कानपुर देहात, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, एटा, हाथरस, कासगंज, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, आगरा, फिरोजाबाद, महोबा, मैनपुरी, इटावा, झांसी, ललितपुर, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, गोंडा, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई और फर्रुखाबाद।
23 जुलाई को उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम ?
आईएमडी की तरफ से 23 जुलाई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश (UP weather) में बादल गरजने तथा बिजली गिरने को लेकर चेतावनी जारी की गई है। इसके साथ ही उत्तरी भाग में कहीं-कहीं तेज से भी तेज बरसात को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
जिसके दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना बनी हुई है। तेज बरसात को लेकर भी विभाग की तरफ से कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है लेकिन मेघ गर्जन तथा वज्रपात को लेकर आईएमडी ने येलो रोट जारी किया है। उत्तर प्रदेश में 22 और 23 जुलाई को कहीं भी बरसात को लेकर अलर्ट (Rain Alert) जारी नहीं किया गया है। लेकिन बादल गरजने तथा बिजली गिरने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।