रेलवे अंडरपास बनाने के लिए 124.51 वर्गमीटर भूमि अवाप्त करने की जरूरत है। वहीँ इस बाबत में 23 जनों को नोटिस मिले है। बता दे की इस प्रोजेक्ट के गति पकड़ने के बाद आमजन को ट्रैफीक की समस्याओं से निजात मिलेगा।
राजस्थान के बीकानेर जले के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे की जिले के कोटगेट और सांखला फाटक पर अंडरपास बनाने के लिए सरकार ने गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। रेलवे अंडरपास बनाने के लिए 124.51 वर्गमीटर भूमि अवाप्त करने की जरूरत है। वहीँ इस बाबत में 23 जनों को नोटिस मिले है। बता दे की इस प्रोजेक्ट के गति पकड़ने के बाद आमजन को ट्रैफीक की समस्याओं से निजात मिलेगा। बता दे की दिन में काफी बार यहां फाटक लगता है जिससे आमजन को समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
प्याऊ, मकानों को भूमि अवाप्त होने का नोटिस जारी
जानकारी के अनुसार बता दे की सरकार का गजट नोटिफिकेशन जारी ( Gazette notification) होते ही भूमि अवाप्ति अधिकारी ने दोनों जगह 36 प्रतिष्ठान, प्याऊ, मकानों को भूमि अवाप्त होने का नोटिस जारी कर दिया है। सभी को सक्षम स्तर अधिकारी के यहां अपनी बात रखने का 60 दिन का समय दिया गया है।
124.51 वर्गमीटर भूमि अवाप्त करने की जरूरत
पूर्व सरकार कोटगेट और सांखला फाटक पर भूमि अधिग्रहण करने के लिए भूमि अवाप्ति अधिकारी नियुक्त करके गई थी। कोटगेट फाटक पर रेलवे अंडरपास ( Railway Underpass) बनाने के लिए 124.51 वर्गमीटर भूमि अवाप्त करने की जरूरत है, जिसमें एक प्याऊ समेत 13 प्रतिष्ठान अवाप्त होंगे। सांखला फाटक पर 184.21 वर्गमीटर जमीन अधिग्रहण होगी। यहां करीब 23 प्रतिष्ठान समेत एक मकान अधिग्रहित होगा।
सांखला फाटक के लिए इन लोगों को नोटिफिकेशन
यहां कुल 23 जनों को नोटिस दिया गया। जिसमे काली माई होटल, एक दुकान, विशाल लिफाफा भंडार, अग्रवाल भवन, खंडाराम स्टोर, पांच दुकानें, बी.एल. अग्रवाल, रतन रेडियो, गुड्डू डिस्पोजल एंड केमिकल्स, विनीत प्रोविजनल स्टोर, भाटी प्रोविजन स्टोरी, गेट, स्टैंड साइकिल पेंटिंग, डेयरी, डिस्पोजल शॉप, झंवर घी, आसोपा होम्योपैथी समेत एक मकान को अवाप्ति के लिए नोटिस दिया गया है।
सरकार द्वारा जारी गजट नोटिफिकेशन
ये आदेश उपशासन सचिव राकेश कुमार सैकंड ने जारी किए। सरकार ने जारी गजट नोटिफिकेशन ( Gazette notification) में बताया कि सामाजिक समाघात मूल्यांकन अध्ययन (SIA) का कार्य मैसर्स आरवी इंफ्रा कंसल्टेंट ने किया था। उसके सुझाव के तहत ही दोनों जगह अंडरपास बनाने के लिए नोटिस कर भूमि अवाप्त की जाए। गजट नोटिफिकेशन जारी होते ही बीडीए ने हाथों-हाथ नोटिस जारी कर दिए। नोटिस जारी होने के 60 दिन के भीतर भूमि अवाप्ति अधिकारी के यहां प्रभावित लोग अपना पक्ष रख सकते हैं।
ट्रेफिक से मिलेगा निजात
जानकारी के अनुसार बता दे की यह रेलवे क्रॉसिंग की समस्या के समाधान के लिए सांखला फाटक अंडरपास बनने से आधी समस्या खत्म हो जाएगी। केईएम रोड और उसके आसपास के क्षेत्र के लोगों को सीधा सीधा लाभ पहुंचेगा।
