New Expressway : राजस्थान में सड़क कनेक्टिविटी को बेहतर करने के लिए अब सरकार कई बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। राजस्थान में सड़कों का दोहरीकरण किया जा रहा है। इसी बीच एक नया एक्सप्रेसवे बनाने की भी तैयारी तेजी से चल रही है। राजस्थान में नया एक्सप्रेसवे बनाने के लिए 4000 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण (Land acquisition) किया जाएगा। चलिए जानते हैं किन जिलों से होकर गुजरेगा नया एक्सप्रेसवे।
राजस्थान को दूसरे राज्यों के साथ जोड़ने के लिए एक के बाद एक नए एक्सप्रेसवे और हाईवे बनाए जा रहे हैं। अब राजस्थान वालों के लिए गुड न्यूज़ है। सरकार यहां नया एक्सप्रेसवे बनाने का प्लान कर रही है। राजस्थान में नया एक्सप्रेसवे बनने से लाखों लोगों का सफर काफी आसान हो जाएगा।
बता दें कि नया एक्सप्रेसवे जयपुर से होकर गुजरेगा इस एक्सप्रेसवे की लंबाई 342 किलोमीटर होगी। ब्यावर-भरतपुर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे (Beawar-Bharatpur Green Field Expressway) के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है। टोंक, दौसा के बाद अब जयपुर जिले में भी नए एक्सप्रेसवे के लिए जमीन अधिग्रहण की तैयारी शुरू हो गई है। ऐसे में फागी और माधोराजपुरा तहसील के 24 गांव में जमीन खरीद-बेच (Buying and selling of land prohibited) पर अब रोक लग गई है।
जमीन खरीद बेच पर लगी रोक –
जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने फागी और माधोराजपुरा तहसील से गुजरने वाले एक्सप्रेस-वे के कारण 24 गांवों की जमीन की ख़रीद बेचान पर रोक लगा दी है। इसके लिए जिला कलेक्टर ने फागी और चाकसू एसडीएम व तहसीलदार को लेटर भेजा है। बता दें कि 24 गांवों की करीब 400 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण की संभावना है।
24 गांव से खरीदी जाएगी 4000 हेक्टर भूमि –
ताजा रिपोर्ट के अनुसार जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने फागी और माधोराजपुरा तहसील से गुजरने वाले एक्सप्रेसवे (New Expressway) की वजह से जमीन की खरीद बेच पर रोक लगा दी है। इसके लिए जिला कलेक्टर ने फागी और चाकसू SDM वह तहसीलदार को लेटर भी जारी किया है। रिपोर्ट में पता चला है कि नए एक्सप्रेसवे (Rajasthan New Expressway) के लिए 24 गांव की लगभग 4000 हेक्टर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा।
कब शुरू होगा सर्वे का काम –
जयपुर जिला कलेक्टर ने पत्र जारी कर बताया है कि ब्यावर से भरतपुर तक बनने वाले नए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे (New Greenfield Expressways) के निर्माण के लिए 24 गांवों से करीब 4000 हेक्टर भूमि का चुनाव किया जाएगा। ऐसे में इन गांवों में जमीन बिक्री और खरीद की अनुमति नहीं दी जाए। इन आदेशों का लोगों को सख्ती से पालन करना होगा। रिपोर्ट के अनुसार जल्द ही एक्सप्रेसवे के सर्वे का काम शुरू हो जाएगा।
इन जिलों से गुजरेगा नया एक्सप्रेसवे –
भरतपुर-ब्यावर एक्सप्रेसवे (Bharatpur-Beawar Expressway) अजमेर, जयपुर, टोंक, दौसा, सवाईमाधोपुर जिले से होकर गुजरेगा। यह एक्सप्रेसवे ब्यावर के नेशनल हाईवे 58 से शुरू होकर, भिनाय, नागोला, केकड़ी, मसूदा, बांदनवाड़ा, फागी, माधोराजपुरा, लालसोट, निर्झरना, टोडारायसिंह, निवाई, गंगापुर सिटी होते हुए भरतपुर में नेशनल हाईवे 21 (National Highway 21) पर जाकर केनक्ट होगा। बता दें कि 342 किलोमीटर लंबा बनने वाले भरतपुर-ब्यावर एक्सप्रेसवे (Bharatpur-Beawar Expressway) निर्माण के लिए सरकार ने 14 हजार 10 करोड़ रुपये का बजट तैयार किया गया है। इसके लिए 3175 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा।
