आईपीएल 2024 का 31 वे मुकाबला खेला गया है।यह मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बिच खेला गया।इस मुकाबले में जोस बटलर ‘प्ले ऑफ़ द मैच ‘ रहे।जोस बटलर की तूफानी पारी के कारण से कोलकाता के मुँह से जित छीन गयी।
कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में छह विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाए।सलामी बल्लेबाज सुनील नारायण ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए महज 56 गेंदों में 109 रन बनाए।सुनील ने 13 चौके और 6 छक्कों की मदद के साथ दर्शको का जोश है रखा।दूसरे छोर पर विकेट जल्दी गिर रहे थे।
जोश बटलर का शतक ने जित तक पहुंचाया
लक्ष्य पीछा करने उतरे राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज शुरू में ही गेंदबाजों का सामना करने में विफल रहे।लेकिन जोश बटलर पूरी जोश के साथ एक छोर पर जमे रहे।जोश ने टीम को न केवल जित तक पहुंचाया बल्कि शतक भी लगाया।राजस्थान को पहला झटका दूसरे ही ओवर में लगा जब सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल वैभव अरोड़ा की गेंद पर वेंकटेश अय्यर के शिकार बने यशस्वी 19 रन ही बना सके।जित का रन जोश बटलर के बल्ले से निकला।जोश बटलर 60 गेंदों में 107 रन बनाकर नॉट आउट रहे।उन्होंने 9 चौके और छह छक्कों लगाए। 20 ओवर में 8 विकेट गवाकर टीम ने 224 रन बना लिए और दो विकेट से जित हासिल कर ली।