Rajasthan Expressway Update : राजस्थान की सड़क कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए सरकार लगातार नए-नए एक्सप्रेसवे बनवा रही है। अब राजस्थान और दिल्ली वालों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, सरकार 181 किलोमीटर का नया एक्सप्रेसवे बनाने की तैयारी कर रही है। इस एक्सप्रेसवे के लिए 1679 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण (Land acquisition) किया जाएगा। इस एक्सप्रेसवे के बनने से खाटू श्याम तक जाना काफी आसान हो जाएगा।
दिल्ली मार्ग पर सफर करने वालों के लिए गुड न्यूज है। दरअसल, सरकार एक और मेगा सड़क परियोजना पर काम शुरू को की तैयारी कर रही है। कोटपूतली से किशनगढ़ तक लगभग 181 किलोमीटर लंबा ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे (Green Field Expressway) बनाया जाएगा। इस नए एक्सप्रेसवे के बनने से खाटू श्याम धाम जाना काफी आसान हो जाएगा।
एक्सप्रेसवे बनाने के लिए 6906 करोड़ का बजट तैयार –
6 लेन एक्सप्रेसवे बनने के बाद जयपुर से दिल्ली के बीच सफर काफी आसान हो जाएगा। इसके साथ ही बाबा श्याम के भक्तों को भी मंदिर तक पहुंचने में पहले से काफी कम समय लगेगा। नया एक्सप्रेसवे बनाने के लिए लगभग 1679 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। वहीं, इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में लगभग 6906 करोड़ रुपये की लागत आएगी। यह एक्सप्रेसवे (new expressway update) नीमकाथाना के गांवड़ी क्षेत्र से होकर गुजरेगा। सड़क की चौड़ाई करीब 100 मीटर और ऊंचाई 15 फीट रखी जाएगी। हाल ही में सामने आई रिपोर्ट के अनुसार इस एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य दिसंबर 2025 में शुरू हो सकता है।
5 जिलों से होकर गुजरेगा नया एक्सप्रेसवे –
यह ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे (Green Field Expressway) कोटपूतली, मकराना, नावां, रुपनगढ़, कुचामनसिटी, रेनवाल, खाटू श्यामजी, रींगस, पलसाना, खंडेला, पचकोडिया, अणतपुरा, डयोढ़ी-कोड़ी, जैतपुरा, रोजड़ी, आकोदा, नरैना और दूदू से होते हुए किशनगढ़ तक पहुंचेगा। यह मार्ग कुल 5 जिलों से होकर गुजरेगा।
सरकार ने इस परियोजना की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार कर ली है। नया एक्सप्रेसवे (new expressway) मौजूदा राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-48 का विकल्प बनेगा। इसके शुरू होने के बाद एनएच-48 पर ट्रैफिक का दबाव काफी हद तक कम हो जाएगा। यह सड़क न केवल खाटू श्याम जी के भक्तों की यात्रा को सुविधाजनक बनाएगी, बल्कि राजस्थान में पर्यटन और औद्योगीक गति को भी तेजी मिलेगी। इसके साथ ही रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
राजस्थान के इन प्रोजेक्ट के लिए कवायद तेज
गौतलब है कि प्रदेश में जालोर-झालावाड़ एक्सप्रेसवे को (Jalore-Jhalawar Expressway) 402 किलोमीटर लंबा बनाया जाएगा। कोटपूतली-किशनगढ़ एक्सप्रेस-वे (181 किमी), जयपुर-भीलवाड़ा (193 किमी), बीकानेर-कोटपूतली (295 किमी), ब्यावर-भरतपुर (342 किमी), अजमेर-बांसवाड़ा (358 किमी), जयपुर-फलोदी (345 किमी) और श्रीगंगानगर-कोटपूतली एक्सप्रेस वे (290 किमी) के लिए कवायद तेज हो चुकी है।
