New Expressway in Rajasthan :राजस्थान में प्रगति कार्य लगातार रफ्तार पकड़ रहा है। यहां पर नए नए एक्सप्रेसवे को बनाया जा रहा है। बता दें कि अब राजस्थान में 9 और नए एक्सप्रेसवे बनने वाले हैं। इस एक्सप्रेसवे में से दो पर काम भी शुरू हो गया है। एक्सप्रेसवे के बनने की वजह से आम लोगों को काफी लाभ होगा। खबर में जानिये इस बारे में पूरी जानकारी।
राजस्थान में अब 9 और नए एक्सप्रेसवे को बनाया जाने वाला है। इनकी वजह से राज्य में रोजगार के नए नए मौके मिलने वाले हैं। इसके अलावा इन नो एक्सप्रेसवे में से 2 एक्सप्रेसवे पर काम पूरा हो गया है। एक्सप्रेसवे (New Expressway) के बनने की वजह से राज्य में प्रपर्टी की कीमतों में भी तेजी दर्ज की जाएगी। आइए जानते हैं राजस्थान के इन एक्सप्रेसवे के बारे में।
नए एक्सप्रेसवे का होगा निर्माण
राजस्थान सरकार ने हाल ही में एक बड़ी घोषणा की है। बता दें कि अब यहां पर 9 और नए एक्सप्रेसवे (New Expressway in Rajasthan) को बनाया जाने वाला है। इसको लेकर 2 एक्सप्रेसवे को बनाने की दिशा में एक बढ़ा कदम उठाया गया है।
इन दोनों एक्सप्रेसवे का निर्माण करने के लिए सरकार ने भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को शुरू करने वाली है। अब बस एक साल में ही इस एक्सप्रेसवे के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इस एक्सप्रेसवे के प्लान में नेशनल अथॉरिटी ऑफ इंडिया को भी शामिल किया गया है।
2 एक्सप्रेसवे का होगा निर्माण
2 एक्सप्रेसवे (Rajasthan Expressway) को बनाने की दिशा में राज्य सरकार ने एक बड़ा कदम उठा दिया है। दोनों एक्सप्रेसवे के लिए जमीन अधिग्रहण की दिशा में काम शुरू किया जा चुका है और आने वाले एक साल में जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। राजस्थान में बन रहे 9 एक्सप्रेसवे में से 7 एक्सप्रेसवे एनएचआई (NHAI) के द्वारा बनाया जाएगा। वहीं 2 एक्सप्रेसवे एनएचएआई (NHAI) के द्वारा बनाये जाएंगे।
जयपुर-पचपदरा प्रस्तावित एक्सप्रेसवे
सरकार ने पहले फेज में कोटपूतली-किशनगढ़ और ब्यावर-भरतपुर एक्सप्रेसवे (Beawar-Bharatpur Expressway) पर काम शुरू किया है। कोटपूतली-किशनगढ़ के बीच जमीन अधिग्रहण का काम शुरू हो गया है। ब्यावर-भरतपुर के अलाइनमेंट में बदलाव किया जाएगा। भरतपुर से बगरू के पास इस एक्सप्रेसवे को बनाया जाएगा।
बगरू के पास ये एक्सप्रेसवे जयपुर-पचपदरा प्रस्तावित एक्सप्रेसवे से कनेक्ट किया जाएगा। इसके अलावा दूदू-ब्यावर के पास से होते हुए ही निकलने वाला है। इस वजह से प्रस्तावित ब्यावर-भरतपुर एक्सप्रेसवे (Beawar-Bharatpur Expressway) की दूरी कम कर इसे बगरू के पास तक ही बनाया जाने वाला है।
दोनों एक्सप्रेसवे के लिए होगा भूमि अधिग्रहण
इन दोनों एक्सप्रेसवे के जमीन अधिग्रहण (land acquisition) पर लगभग 5 हजार करोड़ रुपए का खर्च आने वाला है। उम्मीद लगाई जा राही है कि लगभग एक साल के अंदर ही इसके लिए भूमि का अधिग्रहण किया जाने वाला है। इसके बाद टेंडर प्रक्रिया को शुरू कर दिया जाएगा। अगर भूमि अधिग्रहण पूरी तरह से हो जाएगा तो इस एक्सप्रेसवे (New Expressway) को बनने में दो साल का समय लगने वाला है।
इन एक्सप्रेसवे पर होगा काम
1- कोटपूतली-किशनगढ़ एक्सप्रेसवे
कोटपूतली-किशनगढ़ एक्सप्रेसवे (Kotputli-Kishangarh Expressway) को कोटपूतली के पास गोनेड़ा गांव से शुरू किया जाएगा। वहीं किशनगढ़-जयपुर नेशनल हाईवे पर किशनगढ़ के नजदीक उतरा जाएगा। इस एक्सप्रेसवे की लंबाई 181 किमी थी, लेकिन अब इसका विस्तार होगा, जिसके बाद इसकी लंबाई 208 किलोमीटर तक हो जाएगी। ये एक्सप्रेसवे कोटपूतली, पाटन, नीम का थाना, किशनगढ़-रेनवाल, सांभर,दूदू, रूपनगढ़, खंडेला, श्रीमाधोपुर, रींगस, गोविन्दगढ़, किशनगढ़ तहसील से होकर निकलने वाला है। इसके बाद जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया को तय किया जाएगा। ये एक्सप्रेसवे 4 या 6 लेन का बनाया जाएगा। इस एक्सप्रेसवे के बन जाने से कोटपूतली से किशनगढ़ के बीच यात्रा का समय लगभग 2 से ढाई घंटे के बीच का रहने वाला है।
2- भरतपुर-बगरू एक्सप्रेसवे
भरतपुर-बगरू एक्सप्रेसवे (Bharatpur-Bagru Expressway) को जयपुर जिले में फागी और बगरू के बीच बनाया जाएगा। ये एक्सप्रेसवे जयपुर-पचपदरा एक्सप्रेसवे से शुरू होने वाला है और भरतपुर में ऊंगा नंगला तक बनाया जाएगा। अब इसकी लंबाई लगभग 270 किलोमीटर होने वाली है। जोकि पहले 342 किलोमीटर तक की थी। यह एक्सप्रेसवे फागी-चाकसू, निवाई, लालसोट, बोंली, बामनवास, वजीरपुर, हिंडौन, नादौती, सूरोठ, करौली, बयाना, उच्चैन, भरतपुर तहसील से निकलने वाला है। यह भी चार या छह लेन ही प्रस्तावित है और स्पीड लिमिट 120 ही होगी। इस एक्सप्रेस वे के बन जाने से भरतपुर से बगरू के बीच यात्रा का समय करीब ढाई से तीन घंटे के बीच का रह जाएगा।
इन एक्सप्रेसवे की घोषणा
राजस्थान (Rajasthan Expressway) में निर्माण होने वाले एक्सप्रेसवे में जयपुर-किशनगढ़-पचपदरा, कोटपूतली-किशनगढ़ , जयपुर-भीलवाड़ा, बीकानेर-कोटपूतली, ब्यावर-भरतपुर, जालौर-झालावाड़, अजमेर-बांसवाड़ा, जयपुर-फलोदी, श्रीगंगानगर-कोटपूतली को शामिल किया गया है।
