Aaj ka Mandi bhav : किसानों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, गेहूं, सरसों और चने के भाव में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। काफी दिनों से गेहूं के रेट लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। इससे किसानों को तगड़ा लाभ हो रहा है। ज्यादातर मंडियों में गेहूं के दाम MSP से ऊपर चल रहे हैं। किसान अब स्टॉक गेहूं को बेचकर मुनाफा बुक कर रहे हैं। वहीं, इस समय धान का सीजन चल रहा है और राजस्थान की मंडियों में धान का रेट (paddy price) डाउन है। चलिए नीचे खबर में आज के मंडी भाव में नजर डाल लेते हैं।
देश के सभी राज्यों की मंडियों में इस समय फसलों के रेट में उतार-चढ़ाव जारी है। कई राज्यों की मंडियों में गेहूं का रेट हाईलेवल पर चल रहा है तो वहीं कुछ जगहों पर गेहूं के रेट कम भी हैं। कुल मिलाकर देखें तो लगभग सभी जगहों पर गेहूं का भाव (gehu Ka Bhav) न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी MSP से ऊपर चल रहा है।
इसी के साथ सरकार ने हाल ही में किसानों को एक और गुड न्यूज दी है। दरअसल, सरकार ने फसलों के MSP में बढ़ौतरी कर दी है। गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (Wheat MSP Hike) 2425 रुपये से बढ़ाकर 2585 रुपये तय किया गया है यानी गेहूं में 160 रुपये क्विंटल की तेजी आई है।
राजस्थान की मंडी में गेहूं,चना और धान का भाव –
राजस्थान की भामाशाह मंडी (Rajasthan Mandi Bhav) में शनिवार को सभी कृषि जिन्सों की आवक लगभग 180000 कट्टे की रही है। मंडी में गेहूं की कीमतों में 25 रुपये क्विंटल की तेजी आई है और चना 50 रुपए तेज बिक रहा है वहीं, धान की कीमतों (paddy Rate Today) की बात करें तो इसमें 100 रुपए की गिरावट आई है। लहसुन का भाव 2000 से 9300 रुपये प्रति क्विंटल रहा है।
आज का मंडी भाव –
राजस्थान मंडी में गेहूं की कीमत (Wheat Rate) 2475 से 2621 रुपये क्विंटी रहा है, गेहूं बीज क्वालिटी का रेट 2550 से 2700 रुपये प्रति क्विंटल चल रहा है। नया गीला 1509 धान का रेट 2000 से 2401 क्विंटल चल रहा है वहीं, सूखा धान 2500 से 2651 रुपये प्रति क्विंटल बिक रहा है। नया सोयाबीन 3000 से 4431रुपये प्रति क्विंटल बिक रहा है। सरसों की कीमतें काफी दिनों से ही हाई लेवल पर चल रही है। आज सरसों का रेट (Sarso ka Bhav) 6000 से 6500 क्विंटल जा पहुंचा है। अलसी का भाव 6300 से 6500 रुपये प्रति क्विंटल है। बाजरा 2000 से 2300 रुपये प्रति क्विंटल है।
नये मक्के का रेट 1400 से 1800 रुपये प्रति क्विंटल है और जौ 2000 से 2200 रुपये क्विंटल बिक रहा है। आज मूंग का दाम 6000 से 7200 रुपये क्विंटल रहाहै, पुराना उड़द 4000 से 6000 रुपये क्विंटल है, नया उड़द 4000 से 6500, देशी चना (Gram rate today) 4900 से 5350 रुपये क्विंटल बिक रहा है।
खाद्य तेल का ताजा भाव –
सोया रिफाइंड फॉर्च्यून 2250 रुपये 15 किलो प्रति टिन
चंबल 2225 रुपये प्रति टिन
सदाबहार 2130 रुपये 15 किलो प्रति टिन
लोकल रिफाइंड 2020 रुपये प्रति टिन
दीप ज्योति 2140 रुपये प्रति टिन
सरसों स्वास्तिक 2620 रुपये प्रति टिन
अलसी 2360 रुपए प्रति टिन।
चावल और दाल का लेटेस्ट रेट –
बासमती चावल की कीमतों (Basmati rice prices) की बात करें तो 7000 से 8500 रुपये प्रति क्विंटल बिक रहा है। वहीं, मूंग दाल का भाव 8300 से 87000 रुपये क्विंटल चल रहा है और मोगर 9200 से 96000, चना दाल 6800 से 7100 रुपये प्रति क्विंटल बिक रही है।
