Rajasthan Weather News: राजस्थान प्रदेश में बीते कई दिनों से लगातार कड़क ठंड से प्रदेश वासियों को सामना करना पड़ रहा है। किसानों के द्वारा लगभग रबी सीजन फसलों की बुवाई का कार्य पूर्ण हो चुका है। Rajasthan Weather Update लगातार पड़ रही ठंड के बाद से अब किसान फसलों में मावठ (बारिश) का इंतजार कर रहे हैं। ताकि किसानों को फसल में लाभ पहुंच पाए और इस कड़क ठंड से राहत मिले।
Rajasthan Weather Update
Rajasthan Weather Update: इस साल के अंतिम दिसंबर महीने में अब 10 दिन बाकी रह चुके हैं और इसी बीच मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक अंतिम सप्ताह के दौरान एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ पहुंचने वाला है। जिसके चलते राजस्थान प्रदेश के अजमेर, उदयपुर, जयपुर, कोटा, बीकानेर और भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में बारिश होने की उम्मीद जताई है।
वही राजस्थान प्रदेश में आगामी चार दिन तक मौसम केंद्र की ओर से शीतलहर जारी रहने की संभावना भी व्यक्त किया गया। इसी दौरान मौसम विभाग की ओर से राजस्थान प्रदेश की कोटा, बूंदी, बारां, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, सवाई माधोपुर, करौली, दौसा और झुंझुनू में कोहरे को लेकर येलो अलर्ट घोषित किया गया।
वहीं दूसरी और इसके अलावा प्रदेश के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनू, अलवर, सीकर और नागौर में शीत लहर का अलर्ट जारी किया गया है।
बीते 24 घंटे के दौरान राजस्थान प्रदेश की माउंट आबू में सबसे न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस और फतेहपुर में 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
1). संगरिया का तापमान 3.3 डिग्री सेल्सियस
2). करौली का तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस
3). चूरू का तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस
4). सिरोही का तापमान 4.7 डिग्री सेल्सियस
5). बीकानेर का तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस
राजस्थान आज का मौसम कैसा रहने वाला है?
मौसम विभाग IMD की ओर Rajasthan Weather Update आज 20 दिसंबर 2024 को राजस्थान प्रदेश के सीकर में अति शीत लहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वही श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, झुन्झनू, चुरु, अलवर, भरतपुर, कोटा, बूंदी, बारां, धौलपुर, करौली, दौसा, सवाई माधोपुर और नागौर में घना कोहरा व शीत लहर का अलर्ट घोषित किया गया है।
राजस्थान प्रदेश कल का मौसम कैसा रहेगा?
वही मौसम विभाग की ओर से प्रदेश में 21 दिसंबर 2024 को चूरू और सीकर में आती शीत लहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं इसके अलावा कोटा, बारां, बूंदी, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, झालावाड़ा, दोसा, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, नागौर हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में घना कोहरा व शीत लहर का अलर्ट जारी किया गया है।