Rajasthan Ka Mausam : बीते कुछ दिनों से राजस्थान में मौसम का मिजाज हुआ लग रहा है। अब राजस्थान में हल्की-हल्की सर्द महसूस होने लगी है। अब इसी बीच राजस्थान के मौसम को लेकर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि राजस्थान में अब झमाझम बारिश (Rajasthan Rain Alert) देखने को मिल सकती है। इसके लिए आईएमडी ने 12 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
राजस्थान में पिछले 24 घंटों में कई जिलों में भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है और अभी राजस्थान में बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है। आईएमडी की ओर से राजस्थान में आज भी 12 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। राजस्थान के इन जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि राजस्थान में मौसम (Rajasthan Ka Mausam) कैसा बना रहने वाला है।
कैसा रहेगा राजस्थान का मौसम
बीते 24 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में खूब बारिश (Rajasthan Rain updates)रिकॉर्ड की गई है और उदयपुर में 100 साल में पहली बार अक्टूबर माह के आखिर में 9 मिमी से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई। बारिश के चलते कई जगहों पर जलभराव भी हुआ। अब इन सब चीजों को देखते हुए आईएमडी ने संभावना जताई है कि राजस्थान में मौसमी बारिश का सिलसिला बरकरार रह सकता है।
राजस्थान के इन जिलों में अलर्ट जारी
मौसम विभाग का कहना है कि आज 29 अक्टूबर को राजस्थान (Rajasthan Ka Mausam) के 12 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद, सलूबंर, सिरोही, उदयपुर, जालौर और पाली का नाम शामिल हैं। इन जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार है।
राजस्थान में आज भारी बारिश की गतिविधियों में कमी देखने दिख रही है। हालांकि मौसम विभाग (IMD Rain Alert) के पूर्वानुमान मुताबिक प्रदेश में अगले 4-5 दिन दक्षिणी और दक्षिण-पूर्वी भागों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रह सकती है। वहीं पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती इलाके, बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में अगले 4 से 5 दिन मौसम शुष्क रह सकता है।
क्यों बदलेगा राजस्थान का मौसम
मौसम विभाग का कहना है कि अरब सागर की खाड़ी में एक अवदाब बना हुआ है साथ ही उत्तर-पूर्वी राजस्थान और आसपास के क्षेत्र के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र एक्टिव हुआ पड़ा है, जिसके संयुक्त प्रभाव से राजस्थान के दक्षिण और पूर्वी हिस्से में कहीं भारी और बहुत भारी बरसात देखने को मिल रही है।
इसके अलावा बंगाल की खाड़ी में मोंथा चक्रवाती तूफान के प्रभाव से राजस्थान (Rajasthan Weather Forecast) में आगामी पूर्वी हवाओं में नमी की मात्रा में बँढ़ौतरी हुई है। आईएमडी के मुताबिक एक और नया पश्चिमी विक्षोभ 3 नवंबर से फिर से एक्टिव हो सकता है, जिसके प्रभाव से पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश के आसार है।
प्रदेश में कहां हुई सबसे अधिक वर्षा
राजस्थान में बीते दिनों पूर्वी और दक्षिणी हिस्से में कहीं भारी तो कहीं अति भारी बारिश (Rajasthan Rain Alert) रिकॉर्ड की गई। इस दौरान सबसे ज्यादा बारिश बूंदी के नैनवा में 130 मिमी रिकॉर्ड हुई। इसके साथ ही चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, झालावाड़, डूंगरपुर, उदयपुर, कोटा, बारां, प्रतापगढञ और बांसवाड़ा जिले में भी 3-4 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई है।
बारिश के चलते तापमान (Rajasthan Weather Temprature) में भी गिरावट देखने को मिली है। जिससे ठंड में भी इजाफा महसूस हुआ। इसके अलावा जयपुर, बीकानेर, भरतपुर, अजमेर, कोटा और उदयपुर संभाग में बीते दिनों हल्की सर्द हवाएं चलीं। राजस्थान के इन जिलों का अधिकतम तापमान 20 से 30 डिग्री रहा।
