aaj ka Mausam : राजस्थान के ज्यादातर जिलों में मानसून अब लौट रहा है। लेकिन इसी बीच मौसम ने करवट बदली है। कई जिलों में काले बादल छाने और गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। हाल ही में मौसम विभाग ने आने वाले मौसम को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है। मौसम विज्ञानिकों का कहना है कि मानसून की वापसी के बीच अब कई जिलों में झमाझम बरसात होगी। चलिए नीचे खबर में जानते हैं –
उत्तर भारत के राज्यों में मौसम की बात करें तो पिछले कई दिनों से काफी कम बारिश हुई है। अब बारिश की गतिविधियों पर ब्रेक लग गया है। अब दिन की शुरूआत तेज धूप के साथ होती है और दोपहर तक तापमान 30 डिग्री से उपर जा पहुंचता है। अब ज्यादातर जिलों में मानसून वापस लौट रहा है और गर्मी ने अपना दम दिखाना शुरू कर दिया है।
देश की राजधानी दिल्ली (Delhi ka Mausam) में पिछले 10 दिनों से बिल्कुल भी बारिश नहीं हुई है। वहीं, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान में भी अब बारिश रूक गई है। इन राज्यों के अधिकांश जिलों में मानसून पीछे हट गया है। इसी बीच आने वाले मौसम को लेकर मौसम विभाग ने बड़ा अपडेट जारी किया है।
राजस्थान में यहां होगी झमाझम बारिश –
मौसम विभाग के अनुसार मानसून (Monsoon Update) की वापसी के बीच अब राजस्थान के कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होगी। विभाग के अनुसार जोधपुर और बीकानेर संभाग से मानसून पूरी तरह विदा हो चुका है। यहां आगामी 5 से 6 दिनों तक मौसम शुष्क रहने के आसार है। वहीं, पूर्वी राजस्थान (Rajasthan Ka Mausam) में फिलहाल कई दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा।
यहां होगी भारी बारिश –
IMD ने उदयपुर और कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में अगले तीन से चार दिनों तक मेघगर्जन और बिजली चमकने के साथ हल्की से मध्यम बरसात होने के आसार हैं। इस दौरान कहीं-कहीं अति भारी बारिश भी हो सकती है। जयपुर (Jaipur Mausam), भरतपुर और अजमेर संभाग में मौसम मुख्यत: शुष्क रहने की संभावना है। पिछले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश रिकॉर्ड की गई है। खासतौर पर उदयपुर और चित्तौडगढ़़ जिलों में कहीं-कहीं मूसलाधार बरसात हुई है, जबकि पश्चिमी राजस्थान (Rajasthan Rain Alert) में मौसम शुष्क रहा है।
यहां सबसे ज्यादा बरसात –
IMD की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में सबसे ज्यादा बरसात उदयपुर जिले के वल्लभनगर में हुई है, यहां पर 75 MM बारिश दर्ज की गई है। इन क्षेत्रों में बरसात होने से मौसम सुहावना बना हुआ है यहां पर तापमान में गिरावट आई है और लोगों को उमस से राहत मिली है। वहीं पश्चिमी राजस्थान (rajasthan mausam) के जिलों में गर्मी और उमस का दौर जारी है। मौसम विभाग (weather update) के अनुसार, सितंबर महीने के अंतिम तारीख तक पूरे राज्य से विदा हो जाएगा।