aaj ka mausam : देश के विभिन्न राज्यों में अब मौसम का मिजाज बदल रहा है। कहीं पर तेजी से तापमान घटने से सर्दी बढ़ गई है तो वहीं कुछ इलाकों में अब बारिश का सिलसिला फिर से शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने राजस्थान के कई जिलों में गरज चमक के साथ जोरदार बारिश होने की संभावना जताई है।
राजस्थान का मौसम करवट बदल रहा है। यहां पिछले दो दिनों से बारिश हो रही है। इसके चलते लगातार तापमान में गिरावट आ रही है। अब दिन में भी ठंड का एहसास होने लगा है। मौसम विभाग ने अगले कई दिनों तक गरज-चमक के साथ मूसलाधार बारिश होने को लेकर अलर्ट जारी किया है।
विभाग ने राजस्थान (Rajasthan Rain Alert) के 24 जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। जिसके चलते नागौर, जालौर, जोधपुर, बाड़मेर, अजमेर, पाली, उदयपुर, सिरोही, भीलवाड़ा, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, सीकर, जयपुर, टोंक, झुंझुनू, दौसा, अलवर, धौलपुर, भरतपुर, सवाई, माधोपुर, कोटा, झालावाड़, करौली, बांरा आदि शामिल है।
24 जिलों में बरसेंगे बादल –
मौसम विभाग (weather Update) के अनुसार अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवात के असर से बुधवार को लगातार तीसरे दिन राज्य में गरज चमक के साथ भारी बारिश हुई है, जिसके चलते तापमान में तेजी से गिरावट आ रही है और अब ठंड का एहसास होने लगा है। उदयपुर में बारिश के बाद घना कोहरा छाया रहा, जिसके चलते विजिबिलिटी घटकर 20 मीटर रह गई। मौसम विभाग (kal ka mausam) ने गुरुवार के लिए 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को पूर्व राजस्थान (Rajasthan ka Mausam) में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क बना रहेगा। राज्य में सबसे अधिक तापमान फलोदी में 32.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। वहीं, न्यूनतम तापमान सिरोही में 14.7 डिग्री सेल्सियस (rajasthan tempreature) रहा है। इसके अलावा दर्ज प्रेक्षण के मुताबिक राज्य के ज्यादातर भागों में हवा में आद्रता की औसत मात्रा 52 से 100% मध्य दर्ज की गई है।
इन जिलों में रहा न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग की (Weather Update) रिपोर्ट के बुधवार मंगलवार को अजमेर में 17.4 डिग्री, भीलवाड़ा में 18.0 डिग्री, अलवर में 17.5 डिग्री, जयपुर में 18.8 डिग्री, पिलानी में 16.4 डिग्री, सीकर में 16.0 डिग्री, कोटा में 18.6 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 18.0 डिग्री, बाड़मेर में 20.8 डिग्री, जैसलमेर में 17.8 डिग्री, जोधपुर में 20.0 डिग्री, बीकानेर में19.8 डिग्री, चूरू में 19.1 डिग्री और श्री गंगानगर में 19.3 डिग्री, नागौर में 16.9 डिग्री, जालौर में 20.8 डिग्री, सिरोही में 15.3 डिग्री, करौली में 19.4 डिग्री, दौसा में 18.7 डिग्री और झुंझुनूं में 19.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया
24 जिलों में होगी झमाझम बारिश –
मौसम विभाग के अनुसार (Aaj ka mausam) आज यानी गुरुवार को 24 जिलों में योलो अलर्ट जारी किया है. जिसके चलते नागौर, धौलपुर, करौली, बाडमेर, जालौर, जोधपुर, पाली, अजमेर, सिरोही, उदयपुर, सीकर, टोंक, जयपुर, दौसा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, झुंझुनू, अलवर, भरतपुर, सवाईमाधोपुर, बारां, कोटा, झालावाड़ जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन/ तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है .
3 नवंबर तक कैसा रहेगा मौसम –
मौसम विभाग (IMD Weather) ने चेतावनी दी है कि 3 नवंबर को एक और नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने जा रहा है। इसके कारण पश्चिमी और पूर्वी दोनों भागों में मौसम करवल लेगा। इस नए विक्षोभ के प्रभाव से राज्य के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी।

 
			 
                                 
                              
		 
		 
		 
		