Barish ka Alert :राजस्थान में लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है। आज देश के बाकी राज्यों के साथ-साथ राजस्थान में भी मौसम की मिजाज बिल्कुल बदल गए हैं। प्रदेश में आज बारिश होती नजर आ रहे हैं। भारत मौसम विभाग की ओर से जो वेदर अपडेट जारी किया गया है, उसके अनुसार आज राजस्थान के कई जिलों में बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है।
मौसम विभाग की ओर से आज सुबह 11:30 बजे प्रदेश के कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। विभाग के मौसम अपडेट के अनुसार आने वाले समय में जयपुर, झुंझुनू, टोंक व सीकर जिले में कई क्षेत्रों में बारिश (Rain Alert) होने के आसार नजर आ रहे हैं।
इसके अलावा राजधानी जयपुर के साथ-साथ पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में भी आज सुबह से बारिश हो रही है। विभाग का यह भी कहना है कि इन जिलों में बारिश के साथ-साथ बिजली भी गिर सकती है। साथ ही इस दौरान इन इलाकों में 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की भी संभावना है।
हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान
विभाग के अनुसार इसके अलावा कुछ ऐसे जिले भी हैं, जहां हल्के से मध्यम बारिश (Rain Alert) होनेके आसार हैं। इन जिलों में सवाई माधोपुर, बूंदी, बारां, झालावाड़, कोटा, अजमेर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, नागौर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर शामिल हैं। विभाग की ओर से यहां के लिए येलो अलर्ट अलर्ट जारी किया गया है।
क्या है बारिश की वजह
वर्तमान में पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के उत्तर पश्चिमी व उसके आसपास के इलाकों में और साथ ही दक्षिणी उड़ीसा, उत्तरी आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है।
ऐसे में आने वाले चार से पांच दिनों तक मौसम (Weather Alert) एक बार फिर से परिवर्तित होने वाला है। इसके चलते कई क्षेत्रों में जहां बहुत भारी बारिश होगी तो कुछ क्षेत्रों में बूंदाबांदी भी होगी।
कितनी होगी बारिश
इस दौरान पूर्वी राजस्थान के कई इलाकों में 12 से 20 सेंटीमीटर बारिश (Rain Alert) दर्ज होने की संभावना विभाग के बुलेटिन में जताई गई है। यानी की 120 से 200 एमएम बारिश हो सकती है, जोकि भारी से अति भारी बारिश की श्रेणी में आ सकती है।
20 अगस्त तक कैसा रहेगा मौसम
इसके अलावा विभाग का यह भी पूर्वानुमान है कि 16 और 17 अगस्त को पश्चिमी राजस्थान (west rajasthan Weather) में भी मौसम बदलने वाला है।
साथ ही 14 से 18 और 20 अगस्त को भी पूर्वी राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश होने के आसार हैं। वहीं 15 और 16 अगस्त को भी पूर्वी राजस्थान में काफी तेज बारिश होने की संभावना नजर आ रही है।
बिजली गिरने की भी संभावना
बिजली चमकने व गिरने की भी संभावना जताई गई है। विभाग का यह भी कहना है कि दक्षिणी और दक्षिण पूर्वी हिस्से जैसे कोटा और उदयपुर संभाग में 15 से 18 अगस्त के कई क्षेत्रों में काफी तेज बारिश (heavy rain alert) होने के आसार नजर आ रहे हैं।