Rajasthan Metro Updates :राजस्थान में अब यातायात की भीड़भाड़ कम करने और प्रदूषण कम करने के लिए मेट्रो का विस्तार किया जाने वाला है। अब राजस्थान में 11 किमी में 10 एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन का निर्माण किया जाएगा और इन मेट्रो स्टेशन (Rajasthan Metro Updates) के निर्माण के लिए रूट भी फाइनल किया जा चुका है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
राजस्थान वालों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। अब जल्द ही राजधानी जयपुर में मेट्रो विस्तार को नए पंख लगने वाले हैं। नए मेट्रो के विस्तारीकरण से राजस्थान में यातायात की भीड़भाड़ कम होगी और साथ ही वाहनों का उपयोग घटेगा। मेट्रो निर्माण से ईंधन की खपत में कमी आएगी। जानकारी के मुताबिक राजस्थान (Rajasthan Metro ) में तकरीबन 11 किमी में 10 एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन का निर्माण किया जाएगा।
इतने एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन का होगा निर्माण
राजस्थान में दिसंबर के आखिर तक या अगले साल जनवरी के पहले सप्ताह में मेट्रो फेज-2 का काम शुरू हो सकता है। राजस्थान मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Rajasthan Metro Rail Corporation Limited) की ओर से इसके लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं। इसके पहले चरण में काम के लिए 1145.14 करोड़ रुपए खर्च हो सकते हैं और इसे तकरीबन 34 माह में पूरा किया जाएगा। बता दें कि इसमे तकरीबन 11 किमी में 10 एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन (Jaipur Metro Phase-2) का निर्माण किया जाएगा।
नियुक्त हुआ जयपुर मेट्रो का सलाहकार
जानकारी के मुताबिक जयपुर में मेट्रो फेज-2 (Jaipur Metro Phase-2) का काम छह से सात चरणों में पूरा किया जा सकेगा। बचे हुए चरणों के टेंडर प्रोसेस अगले डेढ़ से दो महीने में पूरी कर ली जाएगी। बड़ी बात यह है कि इस बार केंद्र सरकार से आर्थिक सहयोग भी मिल सकता है। इसके लिए आपको बता दें कि पहले ही डीएमआरसी को जयपुर मेट्रो का सलाहकार (Jaipur Metro Advisor) नियुक्त किया जा चुका है।
जानिए पहले चरण में बनेंगे कौन से स्टेशन
वैसे तो इस समय में जयपुर मेट्रो (Jaipur Metro updates) के निदेशक और कई अधिकारी यूरोप के दौरे पर हैं। वहां पर वे मेट्रो की नई तकनीक (new technology of metro) को समझने के साथ ही इनोवेशन होंगे, जिन्हें फेज-2 में लागू किया जाएगा। इसमे कई स्टेशन शामिल होने वाले हैं। इन स्टेशनों में प्रह्लादपुरा, मानपुरा, बीलवा कला, बीलवा, गोनेर मोड़, सीतापुरा, जेईसीसी, कुंभा मार्ग, हल्दीघाटी गेट और पिंजरापोल गोशाला का नाम शामिल है।
जयपुर मेट्रो विस्तार को लेकर हुई चर्चा
दरअसल, आपको बता दें कि राज्य सरकार ने फेज-2 की डीटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (Detailed Project Report) को केंद्र सरकार के पास भेज दिया है। विभिन्न मंत्रालयों की ओर से इसपर चर्चांए भी हो रही है। बीते दिनों दिल्ली में पीएम गतिशक्ति (PM GatiShakti in Delhi) के तहत नेटवर्क समूह योजना की बैठक में भी जयपुर मेट्रो विस्तार को लेकर चर्चा की गई है।
बैठक में बताया गया कि टोंक रोड और सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र समेत जयपुर के कई विकास क्षेत्रों से संपर्क मजबूत स्थापित होगा। बता दें कि यह कॉरिडोर चांदपोल स्टेशन पर चालू पूर्व-पश्चिम लाइन से और जयपुर जंक्शन मेट्रो स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज के जरिए कनेक्ट किया जाएगा, जिससे यात्रियों का आना जाना आसान हो जाएगा।
उपनगरों को कनेक्ट करने का प्लान
यह प्रोजेक्ट (Rajasthan Metro Project) आसपास के उपनगरों को भी सेवा दी जाएगी। टोडी मोड़ स्टेशन चौमूं के यात्रियों के लिए यह काफी फायदेमंद होगी। जबकि रिंग रोड के निकट प्रस्तावित प्रह्लादपुरा स्टेशन चाकसू के यात्रियों के लिए यह प्रोजेक्ट उपयोगी साबित हो सकता है।
