Rajasthan Mosam News: राजस्थान प्रदेश में अब सर्दी का जोरदार अटैक हुआ है बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार राज्य के कई जिलों में बादल गरज के साथ-साथ मध्यम बारिश ओलावृष्टि की प्रबल उम्मीद जताई गई है। मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट में 16 जिलों में बारिश ओलावृष्टि को लेकर येलो और ऑरेंज लाइट जारी किया गया है।
अगले 3 घंटों में 4 जिलों में ऑरेंज अलर्ट (Rajasthan Weather Alert)
बता दें की मौसम केंद्र जयपुर की ताजा अपडेट के अनुसार शाम को 5:00 बजे जारी किया गया इस दौरान राजस्थान प्रदेश की चार जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस अपडेट के अनुसार अगले तीन घंटे के दौरान राजस्थान प्रदेश के जयपुर टोंक अलवर और हनुमानगढ़ जिले में बादल गरज वज्रपात और कहीं-कहीं पर माध्यम से तेज बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है। और साथ ही ओलावृष्टि का अलर्ट जारी हुआ है।
अगले 3 घंटों में 12 जिलों में येलो अलर्ट
Rajasthan Weather Alert: राजस्थान प्रदेश में मौसम केंद्र जयपुर के द्वारा जारी किए गए इसी अपडेट के मुताबिक 12 जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है, जिसमें चूरू सीकर श्रीगंगानगर, झुंझुनू भीलवाड़ा दोसा भरतपुर सवाई माधोपुर चित्तौड़गढ़, बूंदी, बारां, कोटा व झालावाड़ जिलों में बादल गरज के साथ वज्रपात, हल्की बारिश होने का येलो अलर्ट घोषित किया गया। मौसम विभाग ने इसी दौरान प्रदेश की लोगों को कच्चे घरों की दीवारों से बिजली व पेड़ पौधों से दूरी बनाने की सलाह दिया गया है।
बता देगी राजस्थान प्रदेश के अजमेर व जयपुर में सुबह से लगातार हल्की से मध्यम बारिश हो रहा है और विभाग की ओर से आगामी तीन दिन तक कई जिलों में बारिश के साथ-साथ ओले भी करने का अलर्ट घोषित किया गया है।
राजस्थान में सबसे अधिक बरसात
Rajasthan Weather Alert: वही मौसम केंद्र जयपुर की ओर से प्रभारी राधेश्याम शर्मा के द्वारा आज यानी शुक्रवार को सबसे अधिक प्रदेश में बारिश को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि सीकर जिले के नीमकाथाना में सबसे अधिक दर्ज किया गया।
इसी दौरान यहां पर 25mm मीटर तक बारिश हुआ है वही प्रदेश के कई क्षेत्रों में घना कोहरा भी दिखाई दिया। इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान के भी कई क्षेत्रों में तेजी से ठंड दर्ज की गई। उन्होंने आगे मीडिया से बातचीत में बताया कि आज सबसे कम न्यूनतम तापमान चूरू में दर्ज किया गया और यहां पर 5 पॉइंट 4 डिग्री सेल्सियस वही सबसे अधिक तापमान डूंगरपुर में 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है।