New Expressway in Rajasthan : राजस्थान में सड़क कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए सरकार लगातार कई बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। राज्य में एक के बाद एक नया एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है। अब राजस्थान वालों के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल, राज्य में 181 किलोमीटर लंबा नया एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा। इस एक्सप्रेसवे के बनने से लाखों लोगों का सफर काफी आसान हो जाएगा। चलिए नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं कहां से निकलेगा एक्सप्रेसवे –
राजस्थान को देश के हर राज्य के साथ जोड़ने के लिए एक्सप्रेसवे का जाल बिछाया जा रहा है। अब हाल ही में सरकार ने राजस्थान में नया एक्सप्रेसवे बनाने का प्लान तैयार किया है। अब राजस्थान में एक और नए 6 लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे (New Expressway in Rajasthan) बनाया जाएगा। इस एक्सप्रेसवे बनने से सफर आसान होगा और इस एक्सप्रेसवे पर वाहन 150 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ेंगे।
6,906 करोड़ रुपए में तैयार होगा नया एक्सप्रेसवे –
बता दें कि राजस्थान में बनने वाले नए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे (New Greenfield Expressways) कोटपुतली, किशनगढ़, जयपुर, सीकर सहित प्रदेश के 5 जिलों से होकर गुजरेगा। ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 181 किलोमीटर होगी। इस एक्सप्रेसवे को बनाने के लिए 6,906 करोड़ रुपए का बजट तैयार किया गया है। हाल ही में सामने आई रिपोर्ट के अनुसार इस एकसप्रेसवे का निर्माण कार्य अगले महीने से शुरू हो सकता है।
2 घंटे में पूरा होगा 5 घंटे का सफर –
राजस्थान में बने वाले नया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे (New Expressway) शुरू होने के बाद 5 घंटे का सफर सिर्फ 2 घंटे में पूरा किया जा सकेगा। एक्सप्रेसवे बनने के बाद दिल्ली से जयपुर की यात्रा काफी आसान हो जाएगी। इसके साथ ही यह एक्सप्रेसवे खाटू श्यामजी, मकराना, नावा, कुचामन सिटी और किशनगढ़ जैसे कई प्रमुख स्थानों को भी बेहतर कनेक्टिविटी देगा। बता दें कि यह ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे राजस्थान सरकार के बजट में घोषित 9 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे (Rajasthan Greenfield Expressway) में से एक है।
एक्सप्रेसवे बनाने के लिए 1,679 हेक्टेयर भूमि का होगा अधिग्रहण –
बता दें कि नया ग्रीनफिल्ड एक्सप्रेसवे किशनगढ़ के नेशनल हाईवे-48 और नेशनल हाईवे-448 (National Highway-448) से शुरू होकर कोटपूतली के पनियाला नेशनल हाईवे-148B तक जाएगा। इस नए एक्सप्रेसवे को बनाने के लिए 1,679 हेक्टेयर भूमि का अधिहग्रण (land acquisition) किया जाएगा। एक्सप्रेसवे को बनाने के लिए कुल 6,906 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इस एक्सप्रेसवे की चौड़ोई 100 मीटर होगी और 15 फीट ऊंचा बनेगा।
150 KM की स्पीड से दौड़ेंगे वाहन –
राजस्थान में बनने वाले ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के लिए सरकार की ओर से डीपीआर (Expressway DPR) तैयार कर ली है। अब इस एक्सप्रेसवे के निर्माण की तैयारियां जोरों शौंरों पर है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक्सप्रेसवे का काम इसी साल दिसंबर महीने में शुरू हो सकता है। अभी कोटपूतली से किशनगढ़ के लिए 225 किलोमीटर दूरी तय करनी पड़ती है, जिसमें 5 घंटे का समय लग जाता है। लेकिन, कोटपूतली-किशनगढ़ एक्सप्रेसवे (Kotputli-Kishangarh Expressway) बनने के दूरी 181 किलोमीटर रह जाएगी। ऐसे में तीन घंटे की बचत होगी। साथ ही वाहनों की रफ्तार भी 150 किलोमीटर के करीब रहेगी।
इन जिलों से गुजरेगा नया एक्सप्रेसवे
कोटपूतली-किशनगढ़ एक्सप्रेसवे (Kotputli-Kishangarh Expressway) प्रदेश के 5 जिलों से होकर गुजरेगा। जिनमें कोटपूतली-बहरोड़, डीडवाना-कुचामन सिटी, सीकर, जयपुर और अजमेर जिला शामिल है। यह किशनगढ़, अणतपुरा, पचकोडिया, आकोदा, जैतपुरा, डयोढ़ी-कोड़ी, खंडेला, पलसाना, रींगस, रेनवाल, कुचामनसिटी, दूदू, नरैना, खाटू श्यामजी, नावां, मकराना होते हुए कोटपूतली तक जाएगा।
