Rajasthan News: राजस्थान प्रदेश की कोटपूतली में एक घटना जिस पर हर कोई नजर रख रहा है। Chetna Borewell Rescue बता दे की कोटपूतली में 700 फीट गहरी और रोल में फंसे 3 साल की चेतना को गिरे हुए 9 दिन के बाद भी बाहर अभी तक नहीं निकला जा सका है।
Chetna Borewell Rescue Operation अपडेट
बता दे मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एनडीआरफ (SDRF) प्रशासन के दावे के मुताबिक सोमवार को बच्चों को बाहर निकलने का कहा गया। लेकिन बाहर नहीं निकाला जा सका। वही बच्ची के परिवार के लोग पूरे दिन तक बच्चों के बाहर आने का बेसब्री इंतजार करते रहे। लेकिन देर रात तक टनल खोदने का कार्य अलग-अलग
Chetna Borewell Rescue: प्रशासन और एनडीआरएफ ने दावा किया था कि सोमवार को बच्ची को बाहर निकाल लिया जाएगा। बच्ची के परिजन पूरा दिन इंतजार करते रहे। लेकिन देर रात तक टनल खोदने काम किया जा रहा है।
.
बता दे की कल देर शाम (30) तक एसडीआरएफ की कमांडेंट राजीव सिसोदिया रेस्पिरेशन जांच के लिए नीचे गए और इस चल रही प्रक्रिया में किसी दीवार के माध्यम से दूसरी तरफ किसी भी जीवित व्यक्ति के द्वारा सांस लेने या उससे निकल कार्बन गैस से पता लगाया जा सके की अंदर कोई है या फिर नहीं है। वही चेतना के कंडीशन को लेकर 9 दिन होने के बाद भी बोरवेल में अभी तक सब अधिकारी चुप है।
रेस्क्यू को लेकर परिवार व ग्रामीणों में नाराजगी
चेतन को लेकर चल रहे इस रेस्क्यू देरी के चलते परिवार में ग्रामीण लगातार प्रशासन को को लेकर लापरवाही का आरोप लगाया जा रहा है। वही परिवार की ओर से कहा जा रहा है कि सही से समय पर उचित कदम को उठाया जाए तो चेतना को पहले ही बाहर निकाला जा सकता था। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वही कलेक्टर कल्पना अग्रवाल की ओर से सोमवार को तकरीबन 6:30 पर परिजनों से मुलाकात किया गया।
और उनके द्वारा परिवार के लोगों को ऑपरेशन में आ रही दिक्कत के बारे में बताया गया ल। उन्होंने कहा कि बच्ची को बाहर निकालने के लिए हर संभव और हर लेवल पर कार्य जारी है। इसके अलावा से विशेषज्ञ से भी सहायता लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन में काफी पेचीदा होने से समय लग रहा है।
रेस्क्यू ऑपरेशन के 9 दिन
बता दे की प्राप्त जानकारी के अनुसार चेतन 2:00 बजे के करीब सोमवार को 23 दिसंबर को खेलते हुए बोरवेल में गिर गई। तकरीबन डेढ़ सौ फीट की गहराई पर जाकर फंसी थी। और उसको चार तरह के देसी जुगाड़ से 30 फीट के करीब ऊपर खींचा जा सका था। चेतना के बोरवेल में गिरने के बाद उन्हें पानी तक भी नहीं मिल पाया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 24 दिसंबर मंगलवार की शाम के बाद कोई भी हलचल नहीं हो रहा।
