160 मेगावाट क्षमता की तीन यूनिट से बिजली उत्पादन लगातार ठप होने से परेशानी बढ़ गई है। इनमें राज्य विद्युत उत्पादन निगम की सूरतगढ़ व छबड़ा की तीन यूनिट शामिल है। ऐसा ही लगातार चला तो प्रदेश में बिजली कटौती की नौबत आ सकती है।
Rajasthan News: प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच बिजली की डिमांड बढ़ती जा रही है। इसी बीच 1160 मेगावाट क्षमता की तीन यूनिट से बिजली उत्पादन लगातार ठप होने से परेशानी बढ़ गई है। इनमें राज्य विद्युत उत्पादन निगम की सूरतगढ़ व छबड़ा की तीन यूनिट शामिल है। ऐसा ही लगातार चला तो प्रदेश में बिजली कटौती की नौबत आ सकती है।
बताया जा रहा है कि उच्च स्तर पर उत्पादन निगम के कार्यवाहक सीएमडी देवेन्द्र श्रृंगी को कहा गया है कि गर्मी में सभी यूनिटों के संचालन पर विशेष ध्यान देने के लिए पहले ही निर्देश दे दिए थे, तो फिर उत्पादन ठप कैसे हो रहा है।
गंभीर यह भी है कि ऊर्जा विकास निगम लगातार उत्पादन निगम से हर दिन 6000 मेगावाट बिजली सप्लाई की अपेक्षा कर रहा है, लेकिन उत्पादन निगम नियमित उपलब्ध नहीं करा पा रहा है।
सुबह 6 से 9 और शाम 7 से रात 11 बजे तक अधिक डिमांड रहेगी। इन पीक ऑवर्स में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करना किसी चुनौती से कम नहीं होगा। क्योंकि, पिछले कुछ वर्षों से इसी दौरान बिजली कटौती की नौबत आती रही है। राज्य सरकार ने केन्द्र सरकार से 1000 मेगावाट अतिरिक्त बिजली की मांग की है।