New Railway Line : राजस्थान में अब एक और नई रेलवे लाइन को बिछाया जाने वाला है। ये नई रेल लाइन बिछाने के लिए सरकार (Rajasthan Goverment) ने 254.06 करोड़ रुपये का बजट तैयार कर दिया है। इसके लिए भूमि अधिग्रहण की अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। खबर में जानिये इस बारे में।
राजस्थान में प्रगति कार्य लगातार रफ्तार पकड़ रहा है, यहां पर नई नई रेल लाइन को बिछाया जा रहा है। बता दें कि अब राजस्थान (Railway Line in Rajasthan) में एक और नई रेलवे लाइन बिछाई जाने वाली है। इस रेल लाइन के लिए बजट को तैयार कर लिया गया है। आइए जानते हैं इस बारे में पूरी जानकारी।
भूमि अधिग्रहण की अधिसूचना जारी
रेल मंत्रालय ने रींगस-खाटूश्यामजी के बीच 17.49 किलोमीटर लंबी नई रेलवे लाइन को बिछाने के लिए परियोजना को मंजूरी प्रदान कर दी है। इसके लिए भूमि अधिग्रहण (Land acquisition) की अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। अधिसूचना के जारी होते ही क्षेत्र में हलचल तेज हो चुकी है।
इतनी भूमि का होगा अधिग्रहण
जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक रेल मंत्रालय आठ अगस्त को 24.2811 हैक्टेयर भूमि का अधिग्रहण करने वाली है। यह भूमि रींगस, कोटड़ी धायलान, (Ringas to Khatushyamji Train route) चारणवास, पीरावली, देवीपुरा, लांपुवा, तपीपल्या, आभावास, कैरपुरा और खाटूश्यामजी गांवों में रहने वाली है। अधिसूचना में प्रभावित किसानों के नामों के साथ-संबंधित बैंक विवरण को भी शामिल किया गया है।
अधिकारियों ने दी जानकारी
ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से मिलकर इस प्रोजेक्ट को निरस्त करने की मांग भी कर दी थी, हालांकि अब सरकार ने अधिसूचना (Railway New Project) जारी कर अपनी मंशा स्पष्ट कर दी है। ऐसे में माना जा रहा है कि रींगस-खाटूश्यामजी के बाद खाटू से सुजानगढ़ तक रेल मार्ग विस्तार की योजना में पहले चरण में खाटू से पलसाना तक का सर्वे करवा कर मार्किंग भी करवाई जा चुकी है।
इतने बजट को मिली स्वकृति
रींगस से खाटूश्यामजी रेल लाइन के लिए केंद्र सरकार ने मार्च 2024 में ही मंजूरी देने के बाद बजट को तैयार कर दिया था। इसके लिए 254.06 करोड़ के बजट को तैयार कर दिया गया था। रेलवे लाइन (Railway Line) के सर्वे के साथ रेलवे ने स्टेशन की जगह भी तय कर ली गई थी। इसी बीच स्थानीय लोगों के विरोध के बीच कार्य रुक गया था। हालांकि अब जमीन अधिग्रहण (Land acqusition for Railway Line) की अधिसूचना जारी हो जाने के बाद रेल प्रोजेक्ट पर काम भी जल्द ही शुरू होने की संभावना है।
इतनी रफ्तार से चलेगी ट्रेन
रींगस से खाटूश्यामजी तक 17.9 किलोमीटर रेलवे लाइन को बिछाने की तैयारी हो रही है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक 160 किमी प्रति घंटे की गति के लिए ट्रेक (Train for Ringas to Khatushyamji) की मजबूती के अलावा सिग्नलिंग व फेंसिंग सहित सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिये है। नई डीपीआर से रींगस से खाटूश्यामजी तक का सफर कम समय में पूरी सुरक्षा के साथ किया जा सकेगा।