Rajasthan Weather Update : सितंबर का आधे से ज्यादा महीना बीते चुका है ओर अभी भी देश के कई हिसस्सों में बारिश आखं मिचौली खेल रही है। राजस्थान की बात करें तो राजस्थान में अभी बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है। अब हाल ही में मौसम विभाग ने राजस्थान (Rajasthan ka mausam) 12 जिलों में जमकर बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है। आइए खबर में जानते हैं राजस्थान के मौसम के बारे में।
वैसे तो इस समय तक मानसून की विदाई हो जाती है, लेकिन इस बार मानसून की विदाई से पहले एक और पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो गया है। अब इसी बीच मौसम विभाग का कहना है कि पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में मौसम बदलने वाला है और मौसम के बदलाव से राजस्थान (Rajasthan Weather) कई हिस्सों में भारी बारिश के आसार है। इसके लिए आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है।
कहां हुई सबसे ज्यादा बारिश
बीते दिनों पूर्वी राजस्थान (Rajasthan Weather Update) के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। इस दौरासन सबसे ज्यादा बारिश भुसावर में 38।0 मिलीमीटर दर्ज की गई। इस दौरान चुरू में अधिकतम तापमान 37.7 डिग्री सेल्सियस पर रहा है और न्यूनतम तापमान सिरोही में 18.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 59 से 100 प्रतिशत के मध्य रिकॉर्ड की गई है।
किन जिलों में कितना रहा तापमान
मौसम विभाग का कहना है कि बीते दिनों राजस्थान (Rajasthan Monsson Updates) के अजमेर में 23.8 डिग्री, भीलवाड़ा में 24.7 डिग्री, जयपुर में 27.4 डिग्री, पिलानी में 24.0 डिग्री, सीकर में 25.3 डिग्री, कोटा में 25.4 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 25.2 डिग्री, बाड़मेर में 26.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है।
जैसलमेर में 25.6 डिग्री, जोधपुर में 25.7 डिग्री, बीकानेर में 26.5 डिग्री, चूरू में 24.8 डिग्री और श्री गंगानगर में 27.5 डिग्री, नागौर में 23.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा है। वहीं, सिरोही में 18.8 डिग्री, और दौसा में 29.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है।
इन जिलों में जमकर बरसेंगे मेघा
मौसम वैज्ञानिक के अनुसार बीते दिनों से ही एक परिसंचरण तंत्र राजस्थान (Rajastha Rain Alert) के ऊपर बना हुआ है। इस वजह से आज 19 सितंबर को येलो अलर्ट जारी किया गाया है। मौसम विभाग का कहना है कि अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, बारां, कोटा, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, प्रतापगढ़, उदयपुर, जिल्ल और आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश (Rajasthan Ka Mausam ) और आकाशीय बिजली और कहीं-कहीं पर तेज़ हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।
किन जगहों पर येलो अलर्ट जारी
मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि देश से मानसून (Rajasthan Monsson Updates) की विदाई का आखिरी चरण 17 सितंबर से शुरू होता है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ है। इस बार तीन दिन पहले यानी 14 सितंबर से मानसून की वापसी शुरू हो गई है। वही, दूसरी तरफ 19 सितंबर को चार जिलों में बारिश को लेकर मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है।
इसके प्रभाव से 18 से 22 सितंबर के दौरान भरतपुर, कोटा, उदयपुर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में भारी बारिशर (Rajasthan Rain Alert) के आसार है। साथ ही पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर संभाग के अधिकांश भागों में आगामी दिनों में मौसम शुष्क बना रह सकता है।