Rajasthan Weather : राजस्थान में बीते कई दिनों की बारिश के बाद अब बारिश पर ब्रेक लग गया है। अब इन दिनों राजस्थान में मानसून की सक्रियता न के बराबर है। आईएमडी के मुताबिक राजस्थान में मानसून (Rajasthan Monsoon Updates) एक बार फिर रफ्तार पड़कने वाला है, लेकिन फिलहाल अभी राजस्थान में बारिश में काफी कमी देखने को मिल सकती है। आइए खबर में जानते हैं कि राजस्थान में आने वाले दिनों में मौसम कैसा रहने वाला है।
अभी फिलहाल तो राजस्थान में मानसून कमजोर पड़ गया है। मौसम विभाग का कहना है कि भले ही एक सप्ताह तक राजस्थान में बारिश में काफी कमी देखने को मिल सकती है, लेकिन उसके बाद राजस्थान (Rajasthan Ka Mausam) में एक बार भीषण बारिश का दौर शुरू होने वाला है, जिससे प्रदेश के कई जिलों में जोरदार बारिश हो सकती है। आइए जानते हैं राजस्थन के मौसम के बारे में।
राजसथान में धीमा पड़ा मानसून
राजस्थान (Rajasthan Weather Update )में मानसून की रफ्तार अभी धीमी है, लेकिन जल्द ही फिर से प्रदेश में मानसून एक्टिव हो सकती है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि राजस्थान के उत्तर-पूर्वी भागों में बारिश की गतिविधियों में आने वाले दिनों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। इस दौरान भरतपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर और जयपुर संभाग के कई हिस्सों में भारी बारिश (Rajasthan Rain Alert) के आसार है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 9, 10, 11 और 12 अगस्त को जयपुर, अलवर सीकर, नागौर, भीलवाड़ा, झालावाड़ समेत कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश (Rajasthan Rain Alert)रिकॉर्ड की जा सकती है।
क्यों कमजोर पड़ा मानसून
मौसम विभाग (IMD Weather Forecast)के मुताबिक 10 अगस्त से राजस्थान के उत्तर-पश्चिमी जिलों में भी मेघगर्जना के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। फिलहाल आईएमडी के मुताबिक राजस्थाान में इस सप्ताह बारिश की गतिविधियां कम ही देखने को मिलेंगी। अभी फिलहाल मौजुदा समय में मानसून (Rajasthan Monsoon Updates)की ट्रफ लाइन फिरोजपुर, चंडीगढ़ होते हुए हिमाचल, उत्तराखंड से होकर गुजर रही है, जिससे इस सप्ताह बारिश कम होने के आसार है।
इस दिन से एक्टिव होगा मानसून
मौसम विभाग (IMD Weather Alert )का कहना है कि अगस्त के दूसरे सप्ताह के बाद यानी 15 अगस्त से लेकर 21 अगस्त के दौरान लगभग पूरे राजस्थान में मानसून एक बारिश फिर एक्टिव हो सकता है, जिससे यहां भारी बारिश हो सकती हैं। वहीं, दूसरी ओर राज्य के दक्षिणी भाग में सामान्य से अधिक बारिश की संभावना है। इसके साथ ही बाकी इलाकों में सामान्य बारिश के आसार है।
बीते दिनों कहां हुई सबसे अधिक बारिश
वैसे तो इस समय में राजस्थान (Rajasthan Weather Alert )में बारिश थमने के साथ ही तेज धूप निकलना शुरू हो गई है, इससे प्रदेश में तापमान बढ़ने के साथ ही लोगों को उमस भरी गर्मी सता रही है। बीते दिनों प्रदेश में सबसे अधिक तापमान (Rajasthan Weather Temprature) श्रीगंगानगर जिले में 38.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। वहीं, सबसे अधिक वर्षा भरतपुर जिले के रारह में 20 मिलीमीटर दर्ज हुई है। इस दौरान न्यूनतम तापमान सिरोही जिले में 20.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है।