Rajasthan Weather News: राजस्थान में एक बार फिर से मौसम करवट ले रहा है. प्रदेश में इस समय सर्दी चरम पर है और इसी बीच बारिश और ओले भी गिरने लगे है. जिसके कारण सर्दी और बढ़ गई है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में गुरुवार 26 दिसंबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है. जिसके प्रभाव से ओलावृष्टि और बारिश होगी.
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार यह पश्चिमी विक्षोभ कोटा, जयपुर, अजमेर, उदयपुर, भरतपुर संभाग और शेखावाटी में मुख्य रूप से सक्रिय रहेगा. इसके प्रभाव से प्रदेश में कोहरा बढ़ने की भी संभावना है. कोहरा बढ़ने के कारण सड़क दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है और इससे आवागमन भी प्रभावित होता है. इसी बीच मौसम विभाग ने 27 जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग ने शुक्रवार से सर्दी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के 14 जिलों में सर्दी के साथ बारिश और ओलावॄष्टि की आशंका जताई है। मौसम केन्द्र की मानें तो दिन और रात के तापमान में तीन से पांच डिग्री तक कम होगा।
मौसम केन्द्र ने अब 30 दिसंबर तक कड़ाके की सर्दी का अलर्ट जारी कर दिया है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से कई शहरों में दिनभर ठंडी हवा चली। प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान तीन डिग्री दर्ज किया गया।
इन जिलों में ओलावृष्टि की चेतावनी
जयपुर के मौसम केंद्र ने अगले 24 घंटों के लिए जयपुर, झुंझुनू, सीकर, चुरू, नागौर, पाली और अजमेर में ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इनके अलावा 20 जिलों में मेघगर्जन और बिजली गरजने की चेतावनी जारी की गई है. वहीं पिछले 24 घंटों में राज्य का सबके अधिक तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस बाड़मेर में दर्ज किया गया और सबसे न्यूनतम तापमान पिलानी में 6.6 डिग्री दर्ज किया गया
Imd ने जारी किया था अलर्ट ,मावठ की संभावना
आईएमडी के अनुसार एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के चलते दिसंबर के आखिरी सप्ताह में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है। दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में 25 दिसंबर को मेघगर्जन के साथ बारिश के आसार हैं। वहीं उदयपुर, कोटा, अजमेर, जयपुर, बीकानेर और भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में 26-27 दिसंबर को मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। राजस्थान में जारी शीतलहर का दौर अगले 3 से 4 दिनों तक जारी रहने की संभावना है।