Rajasthan Weather Update :राजस्थान में अब पूरी तरह से सर्दी की एंट्री हो गई है। अब राजस्थान में कई इलाकों में सर्दी ने जोर पकड़ लिया है। अब इसी बीच मौसम विभाग की ओर से राजस्थान के मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में प्रदेश (Rajasthan Weather Update ) में तापमान गिरने से सर्दी का असर बढ़ने वाला है। आइए खबर में जानते हैं कि राजस्थान का मौसम कैसा बना रहने वाला है।
राजस्थान में लगातार तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। अब हाल ही में प्रदेश (weather in Rajasthan) में मौसम के बदलाव को लेकर आईएमडी ने पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि राजस्थान में अभी तेज सर्दी बनी रहने वाली है। इस दौरान तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल सकती है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं राजस्थान के मौसम से जुड़े अपडेट के बारे में।
कैसा रहेगा राजस्थान का मौसम
मौसम विभाग (IMD Winter Alert) का कहना है कि बीते 24 घंटों के दौरान राज्य में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है। वहीं, राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 33.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है और फतेहपुर में 6.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि राज्य के ज्यादा भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा (average amount of humidity) 20 से 60 प्रतिशत के बीच दर्ज की गई है।
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान
न्यूनतम तापमान की बात करें तो बीते दिनों अजमेर में न्यूनतम तापमान (Minimum temperature in Ajmer) 9.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है और भीलवाड़ा में न्यूनतम तापमान 11.6, अलवर में न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री, जयपुर में 13.4 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है। इसके साथ ही पिलानी में न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री, सीकर में न्यूनतम तापमान (Minimum temperature in Sikar) 11.4 डिग्री, कोटा में 14.0 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 11.8 डिग्री, बाड़मेर में 17.8 डिग्री, जैसलमेर में 15.6 डिग्री, जोधपुर में न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है।
वहीं, बीकानेर में न्यूनतम तापमान (Minimum temperature in Bikaner) 15.0 डिग्री, चूरू के न्यूनतम तापमान की बात करें तो यहां पर 9.6 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है। श्री गंगानगर में 11.6 डिग्री, नागौर में 6.9 डिग्री, जालौर में 11.3 डिग्री, सिरोही में 9.1 डिग्री, करोली में 9.7 डिग्री और दौसा में 8.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम टैम्प्रेचर रिकॉर्ड किया गया है।
कब तक राजस्थान में बनी रहेगी सर्दी
मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले एक हफ्ते में प्रदेश में मौसम (Rajasthan Ka Mausam) शुष्क बने रहने के आसार है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों में जयपुर और अजमेर के कुछ भागों में शीत लहर चल सकती है।
मौसम विभाग का कहना है कि आज 11 नवंबर तक राजस्थान में सर्दी बनी रह सकती है और रात के तापमान (Rajasthan Temprature) में 5 से 6 डिग्री तक गिरावट आ सकती है। शेखावाटी क्षेत्र में उत्तरी हवाओं के एक्टिव हेाने से तापमान में गिरावट रिकॉर्ड की जा रही है। आज 11 नवंबर के बाद नए चक्रवात से मौसम में बदलाव के आसार जताए हैं।
