Rajasthan Weather :राजस्थान में अब मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है। बीते कुछ दिनों से प्रदेश में जहां शीतलहर का असर देखने केा मिल रहा था और साथ ही कहीं-कहीं कोहरा भी छाया रहा है। अब हाल ही में राजस्थान के मौसम को लेकर मौसम विभाग (IMD Winter Alert) ने पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में प्रदेश में शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया है।
वैसे तो देश के अलग-अलग प्रदेशों में मोसम का मिजाज एकदम बदला हुआ लग रहा है। बात करें राजस्थान की तो राजस्थान में शीतलहर का असर देखा जा रहा है। अब हाल ही में प्रदेश के मौसम (Rajasthan Weather Forecast) लेकर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि राजस्थान में आगामी दिनों में ठंड का असर बढ़ने वाला है।
अगले 4 से 5 दिनों तक ऐसा रहेगा मौसम
वैसे तो इस समय में दक्षिण भारत के राज्यों में चक्रवाती तूफान (Cyclonic storm) के चलते बारिश हो रही है। अब राजस्थान में कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग का कहना है कि देश के लगभग 10 राज्यों में भीषण शीतलहर की चेतावनी दी गई है। राजस्थान (Rajasthan Ka Mausam) के शेखावटी में रात का तापमान 3 डिग्री रह सकता है।
मौसम विभाग का कहना है कि राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार, मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में अगले 4 से 5 दिनों तक शीतलहर का असर देखने को मिल सकता है। इन राज्यों में तापमान सामान्य से नीचे आने के आसार है।
इन जगहों को माना जाता है प्रदेश का कोल्ड हॉटस्पॉट
मौसम विभाग का कहना है कि राजस्थान (Rajasthan Weather Forecast) में आज 3 दिसंबर से कड़ाके की ठंड देखने को मिल सकती है। खास तौर पर सीकर, झुंझुनू और चूरू में भीषण शीतलहर चलने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इन जगहों को पहले से ही राजस्थान का कोल्ड हॉटस्पॉट माना जाता है। इन जिलों में न्यूनतम तापमान 3°C से भी नीचे जा सकता है। ऐसे में सुबह-शाम तेज ठंडी हवाएं चलने और घना कोहरा छाए रहने के आसार है।
शीतलहर के साथ ही कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग का कहना है कि दिसंबर से फरवरी तक उत्तर और मध्य भारत में 4 से 6 दिन तक शीतलहर (Rajasthan cold wave) का असर देखने को मिलेगा। खासतौर पर इस बार राजस्थान में शीतलहर वाले दिनों की संख्या बढ़ सकती है। राजस्थान में ठंडी हवाओं के चलते न्यूनतम तापमान गिर सकता है और कोहरे की परत भी छाई रह सकती है। इस दौरान कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान (Rajasthan Ka Temprature) 5°C से नीचे रह सकता है। इसके लिए आईएमडी ने शीतलहर के साथ ही कोहरे का अलर्ट भी जारी किया है।
