IMD Rain Alert : राजस्थान में एक बार फिर अति भारी बारिश का दौर शुरू होने वाला है। बंगाल की खाड़ी में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बारिश की गतिविधियों में तेजी आई है। मौसम विभाग (aaj ka mausam) ने राजस्थान समेत कई राज्यों में मेघ गर्जन और बिजली चमकने के साथ अति भारी बारिश होने की संभावना है।
उत्तर भारत के राज्यों में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। जिसके चलते कई छोटी और बड़ी नदियां उफान पर चल रही हैं। ऐसे में निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है। वहीं, उत्तर प्रदेश में भी बारिश ने कहर बरपाया है। हालांकि, 1 अगस्त की शुरुआत से बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है।
IMD का कहना है कि 1 अगस्त को शेखावाटी क्षेत्र व बीकानेर के भागों में कहीं-कहीं पर हल्की व मध्यम बारिश और अन्य इलाकों में अति भारी बारिश होने की संभावना है। ऐसे में तापमान में गिरावट आएगी और मौसम कूल बना रहेगा। वहीं, 2 अगस्त को राज्य के ज्यादातर जिलों में अति भारी बारिश होने के आसार हैं। हालांकि विभाग ने उत्तर-पूर्वी राजस्थान (Rajasthan Ka Mausam) के भरतपुर और जयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में 3 से 6 अगस्त के बीच कहीं कहीं बहुत तेज बारिश होने की संभावना बन रही है।
इन जिलों में होगी आंधी तूफान के साथ होगी बारिश –
मौसम विभाग (IMD Rain Alert) ने 1 अगस्त गुरुवार को जयपुर संभाग के शेखावाटी क्षेत्र व बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं पर अति भारी बारिश के साथ अजमेर, कोटा और भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। विभाग ने गुरुवार को प्रदेश के बीकानेर, चुरू, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, नागौर और दौसा जिलों के लिए ओरेंज अलर्ट जारी करते हुए यहां आंधी-तूफान और बिजली चमकने के साथ बहुत तेज बारिश होने की संभावना है।
इसके अलावा श्रीगंगानगर, भरतपुर (Bharatpur Mausam), धौलपुर, हनुमानगढ़, अलवर, करौली, सवाईमाधोपुर, कोटा, अजमेर, टोंक, बूंदी, भीलवाड़ा, जोधपुर और पाली जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए इन जिलों में मेघ गर्जन और बिजली चमकने के साथ अति भारी बारिश होगी।
2 अगस्त को इन जिलों में होगी अति भारी बारिश –
मौसम विभाग (Aaj Ka Mausam) ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया है कि 1 अगस्त शुक्रवार को प्रदेश में एकमात्र चुरू जिले में तेज बारिश को लेकर ओरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा बीकानेर, झुंझुनूं, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और सीकर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। यहां पर मौसम विभाग ने बहुत तेज बारिश होने की संभावना जताई हे।
मौसम विभाग (IMD Rain Alert) ने 2 अगस्त को पूर्वी राजस्थान में कोटा, उदयपुर, भरतपुर, अजमेर, जयपुर संभागों में गरज चमक के साथ अति भारी बारिश होगी। जबकि पश्चिमी राजस्थान में जोधपुर, बीकानेर संभागों में कुछ जगहों पर तेज बारिश होगी।
पिछले 24 घंटो में कैसा रहा प्रदेश का मौसम
पूर्वी राजस्थान (Rajasthan ka Mausam) में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा तथा कहीं-कहीं पर भारी से अति भारी वर्षा दर्ज की गई। पश्चिमी राजस्थान कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम वर्षा तथा कहीं-कहीं पर भारी वर्षा दर्ज की गई।
बीते दिन राज्य में सबसे ज्यादा बारिश जयपुर के शाहपुरा में 156 मिलीमीटर दर्ज की गई। राज्य में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान गंगानगर में 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान (Rajasthan Tempreature) सिरोही में 20.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग (Weather Update) ने जानकारी देते हुए बताया है कि ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण उत्तर-पूर्व राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों में औसत समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक बना हुआ है। जिसकी वजह से देश के विभिन्न राज्यों गरज चमक के साथ अति भारी बारिश होने की संभावना जताई है।