Aaj Ka Mausam : राजस्थान में एक बार फिर से भारी बारिश का दौर शुरू होने वाला है। पूर्वी राजस्थान के ऊपर परिसंचरण तंत्र बन रहा है, जिसकी वजह से आने वाले दिनों में अति भारी बारिश का दौर शुरू होने वाला है। इसी बीच मौसम विभाग ने आज और कल के लिए राजस्थान के इन जिलों में बिजली गिरने और अति भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। आईये जानते हैं –
उत्तर भारत के राज्यों में पिछले काफी दिनों से मानसूनी गतिविधियों में तेजी आई है और मूसलाधार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से कई क्षेत्रों में पानी भर गया है। हाल ही में मौमस विभाग ने पूर्वी राजस्थान (Rajasthan ka Mausam) के ज्यादातर इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की व मध्यम बारिश होने की संभावना जातई है। वहीं, कुछ जिलों में अति भारी से भारी बारिश भी हो सकती है और पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम वर्षा तो कहीं पर अति भारी बरसात रिकॉर्ड की गई।
राजस्थान में सबसे ज्यादा बरसात जयपुर के शाहपुरा में 156 Mm दर्ज की गई है, जिसके साथ ही सबसे अधिकतम तापमान (Rajasthan Tempreature) गंगानगर में 37.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और न्यूनतम तापमान सिरोही में 20.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। IMD ने ने अगले 48 घंटे में मौसम को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है।
राजस्थान के 6 जिलों में बारिश का अलर्ट –
मौसम विभाग (Aaj ka Mausam) ने राजस्थान के 6 जिलों में तेज बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस लिस्ट में अजमेर, जयपुर, नागौर, सीकर, चूरू और पाली जिले में बादल गरजने के साथ बहुत तेज बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कई इलाकों में बिजली भी गिर सकती है।
इसके अलावा, येलो अलर्ट जारी करते हुए अलवर, झुंझुनूं (Jhunjhunu Ka Mausam), कोटा, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा, राजसमंद, हनुमानगढ़, जोधपुर, टोंक, बीकानेर और श्री गंगानगर में गरज चमक के साथ अति भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। वहीं, मौसम विभाग (IMD Rain Alert) ने कुछ इलाकों में वज्रपात का भी अलर्ट जारी किया है।
1 अगस्त को इन 8 जिलों में होगी भारी बारिश –
मौसम विभाग (Weather Update) का कहना है कि बारिश की गतिविधियां तेज होने के कारण आने वाले कई दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा। IMD ने राजस्थान के 8 जिलों में 1 अगस्त को भारी बारिश होने के आसार जताए हैं। इसमें अजमेर, झुंझुनूं, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ (Hanumangarh Mausam), नागौर और श्रीगंगानगर जिलें शामिल हैं। इन जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना हैं।
1 तारीख को पूर्वी राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम –
IMD के मुताबिक, मध्यप्रदेश (MP Ka Mausam) और आसपास के पूर्वी राजस्थान के ऊपर परिसंचरण तंत्र बन रहा है, जिसके कारण यहां अति भारी बारिश होने वाली है, लेकिन 1 अगस्त को अति भारी बारिश होने की पूरी पूरी संभावना बन रही है। हालांकि, शेखावाटी क्षेत्र और बीकानेर भागों के कुछ हिस्सों में 1 अगस्त को भी कहीं हल्की से मध्यम तो कुछ इलाकों में आफत की बारिश होने की संभवना है।