Rajasthan Weather : राजस्थान में बीते कई दिनों से मानसूनी बारिश पर ब्रेक लगा हुआ था, लेकिन अब एकदम से राजस्थान में मौसम में बदलाव नजर आ रहा है। अब हाल ही में राजस्थान में बारिश पर नया अलर्ट आया है। मौसम विभाग ने राजस्थान (Rajasthan Weather Forecast) के मौसम को लेकर पूर्वानुमानजारी किया है। आइए खबर में जानते हैं कि राजस्थान में 24-25-26-27 सितम्बर को मोसम कैसा रहने वाला है।
राजस्थान में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है और अब हाल ही में राजस्थान में मौसम को लेकर नया अपडेट सामने आया है। मौसम विभाग का कहना है कि अभी राजस्थान (Rajasthan Ka Mausam) में बारिश का सिलसिला थमने वाला नहीं है। आइए खबर में जानते हैं कि राजस्थान में आने वाले दिनों में मौसम कैसा रहने वाला है।
किन हिस्सों में होगी बारिश
मौसम विभाग (IMD issues New Rain Alert) का कहना है कि पूर्वी राजस्थान के उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के साथ हल्की-मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है। बारिश का ये सिलसिला आगामी 3-4 दिन जारी रहने के आसार हैं और साथ ही जयपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग के ज्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क रहने की प्रबल संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि जोधपुर, बीकानेर संभाग से मानसून विदा हो चुका है। आगामी 5-6 दिन कुछ हिस्सों में मौसम शुष्क बना रह सकता है।
कहां हुई सबसे अधिक वर्षा
मौसम विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान पूर्वी राजस्थान (September Rajasthan Weather Forecast) में कही-कही पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश रिकॉर्ड की गई है और उदयपुर व चित्तोड़गढ़ जिलों में भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है। वहीं पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क बना रह सकता है। आंकड़ो के मुताबिक प्रदेश में सर्वाधिक बारिश वल्लभनगर में 75.0 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई है।
राजस्थान में अब तक कितनी हुई बारिश
जयपुर में आज 23 सितंबर को राजस्थान में 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। राजस्थान में 21 सितंबर तक कुल 708.5 M.M. बारिश रिकॉर्ड की गई है। अब इस मानसूनी सीजन में 1 जून से 21 सितंबर तक कुल 708.5 M.M. बरसात हो चुकी है। वैसे तो इस समय में राजस्थान ।(Rajasthan Temprature) में 425.4 M.M. औसत बारिश होती है।
राजस्थान में कहां और कब होगी बारिश
मौसम विभाग का कहना है कि आज राजस्थान (Rajasthan Rain alert) के उदयपुर कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर संभागों में कहीं कहीं बारिश होने के आसार है। वहीं, कहीं-कहीं मौसम शुष्क रह सकता है। इसके बाद 23 सितम्बर को उदयपुर कोटा, अजमेर (Ajmer Ka Mausam), संभागों में कहीं कहीं बारिश होने की संभावना है और ज्यादातर मौसम शुष्क बना रहेगा। ठीक ऐसे ही 24,25,26,27 सितम्बर को उदयपुर कोटा संभागों में कहीं कहीं बारिश हो सकती है और ज्यादातर मौसम शुष्क बने रहने के आसार है।