Rajasthan Ka Mausam : राजस्थान और मध्यप्रदेश के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बन रहा है जिसकी वजह से मानसून एक्टिव हो गया है और राजस्थान के ज्यादातर जिलों में मेघ गरज और बिजली चमकने के साथ अति भारी बारिश होगी। इसी बीच मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है।
अगस्त का महीना खत्म होने को है और उत्तर भारत के राज्यों में अभी भी झमाझम बारिश हो रही है। राजस्थान में एक बार फिर से मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। बीते दो दिनों से राज्य के कई जिलों में गरज चमक के साथ जोरदार बारिश हो रही है। 21 अगस्त को जयपुर समेत आसपास कई जिलों में जोरदार बारिश हुई है।
मौसम विभाग (weather Update) ने आज यानी 23 अगस्त को राजस्थान के 29 से ज्यादा जिलों में मेघ गर्जन और बिजली चमकने के साथ मूसलाधार बारिश होने की चेतावनी जारी की है। IMD ने इन जिलों में तेज बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है वहीं, 12 जिलों में अति भारी से भारी बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग की मानें तो 24 अगस्त से बारिश की गतिविधियों में तेजी देखने को मिल सकती है।
राजस्थान के इन जिलों में होगी अति भारी बारिश –
मौसम विभाग (kal Ka Mausam) के ताजा अपडेट के अनुसार, प्रतापगढ़, झालावाड़, डूंगरपुर और उदयपुर में 23 अगस्त को घनघोर बारिश होगी। मौसम विभाग ने इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही चित्तौड़गढ़, कोटा, राजसमंद, भीलवाड़ा (Bhilwara weather), बूंदी, सिरोही, जालौर और पाली में भी गरज चमक के साथ अति भारी बरसात होने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञानिकों का कहना है कि अगले चार से पांच दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा।
बारिश का तांडव –
बता दें की 20 और 22 अगस्त को दोनों ही दिन राजधानी जयपुर (Jaipur Ka Mausam) में जमकर बादल बरसें हैं। राजधानी में तेज आंधी तूफान का कहर भी देखने को मिला है। मौसम विभाग के अनुसार, जयपुर शहर में पिछले 24 घंटे में 50 MM यानी करीब 2 इंच से अधिक बरसात दर्ज की गई है। सांगानेर इलाके में सबसे अधिक 51 MM बारिश रिकॉर्ड की गई है। जवाहर लाल नेहरू मार्ग पर 48.4 Mm और जिला कलेक्ट्रेट के आसपास 21 Mm बारिश हुई है।
अगले पाच दिन कैसा रहेगा मौसम –
मौसम विभाग (IMD Rain Alert) के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार राज्य में अगले पांच दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। इन दिनों में आसमान में हल्की बादल छाए रहेंगे और रूक रूककर बारिश होती रहेगी। ऐसे में लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी और मौसम सुहावना बना रहेगा।
IMD के मुताबिक, राजस्थान (Rajasthan Mausam) और मध्यप्रदेश के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बन रहा है। इसकी वजह से प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश का नया दौर शुरू होने वाला है। दरअसल, पिछले दो हफ्तों से मानसून कमजोर पड़ा हुआ था, लेकिन अब एक बार फिर सक्रिय हो गया है और तेज बारिश होगी।