IMD Mausam Update : राजस्थान समेत उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों से मानसून की विदाई हो चुकी है। लेकिन अब एक बार फिर से राजस्थान में अति भारी बारिश होने वाली है। हाल ही में मौसम विभाग ने 120 घंटों के मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले कई दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
राजस्थान के अधिकांश जिलों से मानसून वापस चला गया है। पिछले कई दिनों से बारिश नहीं हुई है जिसकी वजह से अब गर्मी ने सताना शुरू कर दिया है। लेकिन अब जल्द ही उमस भरी गर्मी से राहत मिलने वाली है। हाल ही में मौसम विभाग (Kal ka Mausam) ने अगले कई दिनों तक बारिश होने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग (IMD Weather) का कहना है कि पश्चिम विदर्भ पर बना कम दबाव का क्षेत्र राजस्थान में बारिश करवाएगा। इस सिस्टम के आगामी दो-तीन दिन में पश्चिम की ओर आगे बढ़ने, दक्षिण गुजरात एवं सौराष्ट्र के ऊपर से गुजरते हुए एक अक्टूबर तक गुजरात तट से सटे उत्तर-पूर्व अरब सागर पर निम्न दाब क्षेत्र के रूप में उभरने की संभावना है।
4 से 5 दिन होगी बारिश –
मौसम विभाग ने राजस्थान (Rajasthan Ka Mausam) में आगामी 4-5 दिन मेघगर्जन और बिजली चमकने के साथ झमाझम बारिश होने और दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना जताई है। रविवार से ही बादलों की आवाजाही और तेज हवा बहनी शुरू हो गई है।
गौरतलब है कि प्रदेश से मानसून की वापसी हो चुकी है। राज्य में यह अलग सिस्टम एक्वटिव होने की वजह से कई दिनों तक बारिश होगी। इस बीच मौसम विभाग (IMD Rain Alert) ने आगामी 2 घंटों के भीतर जयपुर, दौसा, करौली, सवाईमाधोपुर, बाड़मेर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर और जालोर में बादल गरजने और बिजली चमकने के साथ हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
जानिये 3 अक्टूबर तक कैसा रहेगा मौसम –
मौसम विभाग (Mausam update) का कहना है कि 1 अक्टूबर से 3 अक्टूबर के कोटा, उदयपुर, भरतपुर, जयपुर, अजमेर और जोधपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन और बिजली चमकने के साथ बारिश की गतिविधियां तेजी होंगी। इस दौरान उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं बहुत तेज बारिश होने की संभावना है।
वहीं मौसम विभाग (Aaj Ka Mausam) ने आज बांसवाड़ा, बूंदी, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, करौली, धौलपुर, डूंगरपुर, कोटा, सलूंबर, सवाई माधोपुर,प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, टोंक, उदयपुर, जालोर और पाली में हल्की से मध्यम बारिश होगी। इसके साथ इन इलाकों में बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है।