Weather Alert : राजस्थान में एक बार फिर से मौसम करवट ले रहा है। बीते दिन मौसम में जबरदस्त बदलाव देखने को मिला है। जहां पिछले कुछ दिनों से मानसून की रफ्तार धीमी हो गई थी, वहीं बीते दिन से प्रदेश में एक बार फिर मानसून (Monsoon Rain Alert) पुरजोर सक्रिय हो गया है। इस बीच मौसम विभाग की ओर से वेदर अपडेट जारी कर बताया गया है कि आज यानी 22 अगस्त को राजस्थान के अधिकतर क्षेत्रों में मौसम कैसा रहने वाला है। ऐसे में अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आपके क्षेत्र में मौसम के आज क्या मिजाज रहने वाले हैं तो पढ़ें हमारी पूरी खबर।
मौसम विभाग में जो लेटेस्ट वेदर अपडेट जारी किया गया है। उसके अनुसार आज भी राजस्थान के कई क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश (Heavy Rain) देखने को मिलेगी। विभाग का अनुमान है कि आने वाले एक सप्ताह तक पूरे राज्य में मानसूनी गतिविधियां काफी तेज रहने वाली हैं।
प्रदेश के कई क्षेत्रों में जबरदस्त बारिश का अलर्ट
इसका ज्यादा प्रभाव दक्षिण और दक्षिणी पूर्वी राजस्थान (Rajasthan Weather Alert) के क्षेत्र में दिखाई देगा। विभाग ने कई अक्षरों में भारी से अति भारी बारिश होने के आसार जताए हैं। वहीं बीते दिन यानी 21 अगस्त को भी राजस्थान के कई क्षेत्रों में जबरदस्त बारिश देखने को मिली थी।
ऐसे में लोगों को काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ा था। वहीं तेज बारिश के चलते लोगों को गर्मी से भी काफी राहत मिली है। मौसम विभाग (IMD Weather Alert) का अनुमान है कि आने वाले कुछ दिनों तक बारिश का यह सिलसिला जारी रहने वाला है। इस दौरान विभाग ने लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की है।
25 से ज्यादा जिलों के लिए अलर्ट जारी
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर की ओर से जो वेदर अपडेट जारी किया गया है। उसके अनुसार आज यानी 22 अगस्त को राजस्थान के कई जिलों में तेज बारिश होने की आशंका है। विभाग में इस दौरान राजस्थान (Rajasthan Wide Range Weather Alert) के 25 से ज्यादा जिलों में तेज बारिश होने के चलते अलर्ट जारी किया है।
विभाग ने इन जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने अंदेशा जताया है कि इस दौरान बिजली गिरने और काफी तेज बारिश होने की आशंका है। विभाग ने लोगों को स्तर्क रहने की सलाह दी है।
कई इलाकों में हो सकता है जलभराव
इसके साथ ही यह भी गाइडलाइन जारी की गई है कि भारी बारिश के चलते कई क्षेत्रों में जल भराव हो सकता है। इससे यातायात बाधित होगा और संजीवन प्रभावित रहेगा। विभाग के अलावा प्रशासन ने भी लोगों को दिशा निर्देश देते हुए अलर्ट (weather alert) रहने की सलाह दी है।
एक और जहां मानसून के फिर से सक्रिय होने पर लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं दूसरी ओर भारी बारिश के चलते जब परेशानियां उत्पन्न हुई है, उसे जन जीवन पूरी तरह प्रभावित हो रहा है।
30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती है हवा
विभाग के अनुसार आज 22 अगस्त यानी शुक्रवार को राजस्थान के सवाई माधोपुर, बूंदी, टोंक, कोटा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ में व इसके आसपास के क्षेत्र में हल्की से मध्य बारिश (low to middle rain) हो सकती है।
वहीं, इस दौरान कुछ क्षेत्रों में भयंकर तेज बारिश होने की भी संभावना है। इसके चलते विभाग ने इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वही यह भी कहा जा रहा है कि इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से हवा चल सकती है।
आपात स्थिति से निपटने के लिए रहें तैयार
विभाग के अपडेट के बाद प्रशासन ने भी गाइडलाइन जारी करते हुए लोगों को अत्यधिक बारिश (Very Heavy Rain Alert) वाले क्षेत्रों में जाने के लिए मना किया है, ताकि किसी तरह की दुर्घटना घटित ना हो।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि इस दौरान अपना अतिरिक्त ध्यान रखें और यह भी कहा है कि प्रशासन किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।
वहीं बीते 24 घंटे से बूंदी जिले के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश (Heavy Rain) हो रही है। इससे वहां के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई क्षेत्र में तेज बारिश से चलते बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गई है। ऐसे में स्थानीय लोगों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही है।