Rajasthan Weather : देश के कई इलाकों में लगातार हो रही बरसात का दौर धीमा पड़ गया है। कई जगह पर तेज बरसात की वजह से बढ़ की समस्या भी लोगों को झेलनी पड़ी। राजस्थान के मौसम को लेकर जयपुर मौसम विभाग केंद्र की तरफ से एक बार फिर जोरदार बारिश से जुड़ा अलग जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि अगले 48 घंटे में राजस्थान में एक बार फिर मौसम करवट लेने जा रहा है। चलिए राजस्थान के मौसम से जुड़ा ताजा अपडेट।
देशभर में मानसून की विदाई का समय आ गया है। मानसून की विदाई के बीच राजस्थान में एक बार मौसम फिर से करवट लेने जा रहा है। मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए अपडेट को देख तो आज शाम तक राजस्थान में नया वेदर सिस्टम एक्टिव होगा, जिससे अगले दो दिनों तक राजस्थान के कई इलाकों में बरसात होने की संभावना है।
आईएमडी की तरफ से कल और परसों को राजस्थान के 6 जिलों में तेज बरसात से जुड़ा येलो अलर्ट (yellow alert) जारी किया गया है। बात की जाए बीते 24 घंटे के मौसम की तो पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर हल्की बरसात देखने को मिली। प्रदेश में सर्वाधिक बारिश धौलपुर के मनिया में 7 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं, राजाखेड़ा में 2 मिमी बारिश हुई। इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा।
दिन का सबसे अधिक तापमान
राजस्थान (Rajasthan Weather) में बारिश का दौर थमने के बाद तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है। राजस्थान के श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 37.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान सिरोही में 19.0 डिग्री दर्ज़ किया गया। इसके अलावा चूरू में अधिकतम तापमान 37, जैसलमेर में 36, बीकानेर में 35.3, फलौदी में 35.8, बाड़मेर में 35.6, चित्तौड़गढ़ में 35, उदयपुर में 32.3, पिलानी में 36.3, सीकर में 34.2, जयपुर में 33.3, अलवर में 36.2, भीलवाड़ा में 32.4, कोटा में 34.8, नागौर में 32.7, हनुमानगढ़ में 34.9, फतेहपुर में 36.1 और दौसा में 34.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
यहां से हुई मानसून की विदाई
राजस्थान के 13 जिलों से अब तक मानसून की विदाई हो चुकी है। जैसलमेर, बीकानेर और श्रीगंगानगर के बाद मंगलवार को हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, नागौर, अजमेर, पाली, जालोर, बाड़मेर, सीकर और सिरोही जिले से मानसून की विदाई हो गई थी। वहीं, अगले एक दो दिन में आधे से ज्यादा जिलों से मानसून (monsoon latest updates) की विदाई होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया बारिश का अलर्ट
IMD की मानें तो मानसून की विदाई के बीच राजस्थान में नया वेदर सिस्टम (New weather system in Rajasthan) एक्टिव होगा। जिसके चलते अगले दो दिन तक कई जिलों में बरसात की संभावना है। IMD जयपुर ने 18 और 19 सितंबर को बांसवाड़ा, बारां, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, कोटा और प्रतापगढ़ में मेघगर्जन और व्रजपात के साथ बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
मानसून की वापसी रेखा यहां से गुजर रही
दक्षिणी-पश्चिमी मानसून (south-west monsoon) की वापसी रेखा अभी भटिंडा, फतेहाबाद, पिलानी, अजमेर, डीसा और भुज से होकर गुजर रही है। ऐसे में अगले दो दिन राजस्थान (Rajasthan Weather) के कुछ हिस्सों से मानसून की वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल है।