Rajasthan Weather Report राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. सर्द हवाओं और कड़ाके की ठंड से आमजन जीवन प्रभावित नजर आ रहा है. दिनभर लोग गर्म कपड़े पहने नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में शनिवार को शीतलहर और कोहरे से कई शहरों का तापमान गिर गया।
राजस्थान में सोमवार (23 दिसंबर) को हुई सीजन की पहली बारिश (मावठ) के कारण शहरों में दिन का अधिकतम तापमान में 10 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। दिन में शीतलहर चली। इससे ठिठुरन बढ़ गई। गंगानगर, चूरू, पिलानी (झुंझुनूं) में दिन का अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक भी नहीं पहुंचा।
वातावरण में नमी शत प्रतिशत रहने से बुधवार को दिन की शुरूआत घने कोहरे से हुई। इस दौरान विजिबिलिटी 20 से 40 मीटर रही।
राजस्थान मौसम अपडेट
* राज्य में 26 दिसंबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से उदयपुर, अजमेर, कोटा, जयपुर, भरतपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है। तंत्र का सर्वाधिक असर 27 दिसंबर को रहने तथा कुछ भागों में मेघगर्जन, बारिश व कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने की संभावना है।
* 28 दिसंबर को कोटा, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने व शेष अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है।
* 29 दिसंबर से मौसम शुष्क होगा तथा कहीं-कहीं घना कोहरा छाए रहने व तापमान में गिरावट होने की संभावना है।
जिले में कई दिनों से चल रही शीतलहर ने किसानों की नींद उड़ा दी है। रातभर और सुबह शीतलहर चलने से खेतों में फसलों पर पाळा जमने की संभावना बढ़ गई है। इसके चलते कृषि विभाग ने किसानों के लिए एडवाइजरी जारी की है। कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक पीसी बुनकर व सहायक निदेशक सविता ने किसानों को सलाह दी है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण 23 दिसंबर से 5 जनवरी तक सर्दी में बढ़ोतरी और मावठ की संभावना है।
राजस्थान में बीते 10 दिनों से सर्दी के तेवर तीखे हो रहे हैं. इस बीच दिन-रात का पारा सामान्य से 4-5 डिग्री नीचे पहुंच चुका है. वहीं पूर्वी राजस्थान में कल से शीतलहर की चेतावनी के साथ ही कोहरा छाने का भी अलर्ट जारी किया गया था . दूसरी ओर फतेहपुर, संगरिया, नागौर में ठंड के तल्ख तेवर देखने को मिल रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों के पश्चात् एक कमजोर पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट होने की सम्भावना है. राज्य में चल रहे शीतलहर व कहीं-कहीं अति शीतलहर का दौर आगामी 4-5 दिनों में भी जारी रहने की प्रबल संभावना है.
Imd ने जारी किया अलर्ट ,मावठ की संभावना
आईएमडी के अनुसार एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के चलते दिसंबर के आखिरी सप्ताह में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है। दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में 25 दिसंबर को मेघगर्जन के साथ बारिश के आसार हैं। वहीं उदयपुर, कोटा, अजमेर, जयपुर, बीकानेर और भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में 26-27 दिसंबर को मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। राजस्थान में जारी शीतलहर का दौर अगले 3 से 4 दिनों तक जारी रहने की संभावना है।
शेखावाटी क्षेत्र में शीतलहर दर्ज
वहीं आगामी 48 घंटो में न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट होने तथा शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं शीतलहर दर्ज की जाएगी. वही 22-23 दिसंबर से पूर्वी हवाओं के प्रभाव से वापस न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है. इसके अलावा विभाग ने अजमेर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, झुंझुनू, करौली, सवाई माधोपुर, हनुमानगढ़, नागौर और श्रीगंगानगर में शीत लहर का येलो अलर्ट जारी किया गया है.