Kal Ka Mausam july 2025 : उत्तर भारत के राज्यों में काफी दिनों से मानसून मेहरबान है। यहां पर लगभग सभी राज्यों में झमाझम बारिश का दौर जारी है। इससे तापमान में गिरावट आई है और मौसम कूल बना हुआ है। इसी बीच मौसम विभाग (Mausam Update) ने ताजा अपडेट जारी करते हुए बताया है कि अगले 24 घंटे राजस्थान के कई जिलों पर भारी रहने वाले हैं। IMD ने राजस्थान के इन जिलों में आंधी तूफान, बिजली गिरने और अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
सावन की शुरू होने वाली है। इसी के साथ मौसम में भी बड़ा बदलाव आने वाला है। पिछले कई दिनों से सुस्त पड़ चुका मानसून अब एक बार फिर से जोर पकड़ने वाला है। मौसम विभाग ने हाल ही में कोटा समेत पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है।
IMD ने रिपोर्ट जारी करते हुए बताया है कि पश्चिम बंगाल के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बनन रहा है और आने वाले दो से तीन दिनों में यह धीरे-धीरे पश्चिम उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ेगा। इसके साथ ही मानसून (monsoon update) ट्रफ लाइन भी फिलहाल पंजाब और हरियाणा (punjab haryana mausam) से होकर गुजर रही है। इस वजह से एक बार फिर मानसूनी गतिविधियां तेज होने की संभावना है। उत्तर भारत के इन राज्यों में आगमी दिनों में भारी बरसात दर्ज की जा सकती है।
राजस्थान में 10, 11 और 12 जुलाई को कैसा रहेगा मौसम –
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है कि 10 जुलाई को पूर्वी राजस्थान (rajasthan weather) में मानसूनी गतिविधयां तेज होगी। कोटा और भरतपुर के हिस्सों में इस दिन कुछ जगहों पर जोरदार बारिश होने की संभावना है। इसके बाद भी अगले कई दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा।
IMD के अनुसार, 11 और 12 जुलाई को कोटा, जयपुर, भरतपुर, अजमेर और उदयपुर हिस्सों में कहीं-कहीं हल्की तो वहीं कई जगहों पर अत्यधिक भारी बारिश होने के आसार हैं। राज्य के पश्चिमी हिस्सों में मौसम साफ रहेगा। हालंकि, कुछ जगहों पर हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। जोधपुर के हिस्सों में अगले 3 से 4 दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा। वहीं, बीकानेर (Bikaner mausam) के हिस्सों में हल्की व मध्यम बरसात होने के आसार जताए गए हैं। इसके बाद 12 जुलाई से पश्चिमी राजस्थान फिर बारिश की गतिविधियों में तेजी से इजाफा होगी।
इन जिलों में वज्रपात और भारी बारिश का अलर्ट –
IMD ने 10 जुलाई यानी कल के लिए राजस्थान (rajasthan ka mausam) के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, करौली, धौलपुर और सवाईमाधोपुर जिलों में मेघगर्जन और बिजली गिरने के साथ बहुत तेज बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
वहीं, मौसम विभाग (IMD Rain Alert) ने पाली, श्रीगंगानगर, जालौर, नागौर, चूरू, हनुमानगढ़, बारां, कोटा, झालावाड़, उदयपुर, सिरोही, टोंक, राजसमंद, प्रतापगढ़, सीकर, जयपुर, डूंगरपुर, झुंझुनूं, दौसा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, भरतपुर, भीलवाड़ा, अलवर बांसवाड़ा और अजमेर जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है। इसके साथ ही गरज चमक और बिजली गिरने के साथ ही जोरदार बारिश होने की संभावना जताई है। इसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।