Rajasthan Weather Update :बीते कई दिनों से प्रदेश में तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा था और राजस्थान में अब कपकपाती सर्दी देखने को मिलने वाली है। मौसम विभाग ने राजस्थान के मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि आगामी कुछ दिनों में प्रदेश में कोहरे का डबल अटैक् देखने केा मिलने वाला है। आइए खबर में जानते हैं राजस्थान के मौसम (Rajasthan Weather Update) से जुड़े अपडेट के बारे में।
राजस्थान में अब धीरे-धीरे सर्दी बढ़ रही है और सर्दी का असली रंग प्रदेश में अब चढ़ने वाला है। अब इसी बीच राजस्थान के मौसम को लेकर आईएमडी ने पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले समय में प्रदेश (Rajasthan Ka Mausam) में भीषण ठंड का दौर शुरू हो सकता है। इस दौरान कई जिलों में कोहरे का डबल अटैक देखने को मिलेगा।
अगले 72 घंटों में कितना रहेगा पारा
दरअसल, आपको बता दें कि पश्चिमी हिमालय से जो ठंडी हवाएं आ रही है, उसके चलते प्रदेश (rajasthan weather updates) के कई जिलों में न्यूनतम तापमान 1-2 डिग्री तक गिर गया है और मौसम विभाग के मुताबिक अगले 72 घंटों में यह गिरावट पहले से ज्यादा हो सकती है। इस दौरान राजस्थान के जयपुर सहित प्रमुख शहरों में न्यूनतम तापमान 3-4 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है।
50 मीटर कम होगी विजिबिलिटी
इस समय में राजस्थान (Rajasthan Weather Update) में कोहरे का डबल अटैक दिखाई पड़ रहा है। हाल ही की बारिश के बाद अब प्रदेश में धुंध की चादर कई जिलों में दिखाई पड़ रही है। इन जिलों में उदयपुर, श्रीगंगानगर और सीकर का नाम शामिल है। आईएमडी का कहना है कि प्रदेश में 9 नवंबर तक कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान राजस्थान में भी हाईवे पर विजिबिलिटी 50 मीटर कम होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग का कहना है कि अब प्रदेश में राते-दिन में ठंडक का एहसास बए़ने वाला है।
अगले एक सप्ताह तक कैसा रहेगा मौसम
राजस्थान (Rajasthan Winter Alert) के ज्यादातर हिस्सों में आज 7 नवंबर से अगले एक सप्ताह तक मौसम शुष्क बना रह सकता है। उत्तरी दिशा से बह रही ठंडी हवाओं के चलते न्यूनतम तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस गिरावट आ सकती है। मौसम विभाग (IMD Winter Alert) का कहना है कि प्रदेश के मौसम में यह बदलाव उत्तर भारत से आ रही शुष्क वायु के चलते हो रहा है। जिससे राते ठंडी हो सकती है।
लोगों को दी ये सलाह
मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर-पश्चिमी जिलों जैसे दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और राजस्थान के आसपास के हिस्सों में धुंध की चादर बिछ सकती है, जिससे यातायात पर असर पड़ सकता है। राजस्थान (Rajasthan Weather Update) में बदलते मौसम को देखते हुए कृषि क्षेत्र में किसानों को फसलों की सिंचाई पर खास ध्यान रखने को कहा गया है, क्योंकि शुष्क मौसम से मिट्टी की नमी कम हो सकती है। स्वास्थ्य एक्सपर्ट ने बुजुर्गों और बच्चों को ठंड से बचाव को लेकर भी अलर्ट किया है।
